शादी जिंदगी का एक सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय है। एक ऐसा बंधन जिसमें न केवल दो लोग एक-दूसरे से जुड़ते हैं, बल्कि उनके जीवन की हर छोटी-बड़ी चीज एक दूसरे से जुड़ जाती है। इसलिए शादी का फैसला बड़ी सोच समझ के साथ ही लेना चाहिए। लेकिन आपका होने वाला पति या आपकी होने वाली पत्नी कैसी होगी, इस बात का आपको जरा सा भी अंदाजा नहीं होता। हां अगर आप लव मैरिज करते हैं, तो आप उस इंसान को पहले से जानते व समझते हैं। लेकिन अगर आप अरेंज मैरिज करते हैं तो आपको कुछ मुलाकातों में ही एक दूसरे को समझना होता है। ऐसे में यदि आपकी अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ शादी हो जाए जिसे आप अपने बचपन से जानते हों, तो शायद आप एक-दूसरे को और भी बेहतर से समझ सकते हैं। बेस्ट फ्रेंड से शादी करने से हो सकता है कि आपकी शादी शुदा लाइफ और भी आसान और अच्छी हो जाए। आइए जानते हैं कि अपने बचपन के या सबसे अच्छे दोस्त से शादी करना कितना अच्छा हो सकता है।
एक-दूसरे को बेहतर समझना
आपका सबसे अच्छा दोस्त आपका अच्छा पार्टनर भी बन सकता है। वह आपके बारे में सब जानता है, आपको अच्छे से समझता है। ऐसे में आप दोनों एक दूसरे के बिना कुछ बाले चेहरा देखकर बता सकते हैं कि आपका पार्टनर क्या चाहता है या क्या पसंद नापसंद करता है। इसलिए अगर आप अपने दोस्त से शादी करते हैं, तो आपको एक-दूसरे के साथ दिखावा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और एक-दूसरे को बेहतर ढ़ग से जानते हैं। क्योकि किसी अनजान से शादी करने पर कुछ समय आपको उसे समझने में लगता है, जबकि आप अपने दोस्त के बारे में सब अच्छा-बुरा पहले से ही जानते हैं।
दिखावा की जरूरत नहीं पड़ती
आप अगर अपने अच्छे दोस्त से शादी करते हैं, तो आप जैसे पहले से हैं वैसे ही रहते हैं। आपको खुद को बदलने की जरूरत नहीं पड़ती और न ही किसी तरह के दिखावे की। आप अपने पार्टनर के साथ सभी बेवकूफियां, पागलपन, खुलकर हंसी- मजाक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई संकोच नहीं होता और आप अपने मन की हर बात को खुलकर कह पाते हैं।
इसे भी पढें: वर्किंग कपल्स इन 5 तरीकों से बना सकते हैं जिंदगी आसान, जानें मैनेजमेंट का सही तरीका
दोनों की समान रुचियां और लक्ष्य
अगर आप बेस्ट फ्रेंड हैं, तो आपकी कई बातें भी समान होंगी। आपकी पसंद आपके लक्ष्य एक जैसे हो सकते हैं। लेकिन अगर आपके लक्ष्य अलग भी होते हैं, तो आप एक-दूसरे को पूरा सर्पोट करते हैं। इसके अलावा सबसे अच्छी बात कि आप अपनी चीजों को चुनने से पहले अपने बेस्ट फ्रेंउ की राय जरूर लेते हैं, जो आपको अच्छी भी लगती है।
प्यार और देखभाल
यदि आप अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करते हैं, तो बहुत सारा प्यार और देखभाल आपको बिना किसी शर्त के मिलती है। आपके बीच में कितनी भी लड़ाईयां हों, कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आपका सबसे अच्छा दोस्त आपका पार्टनर है, तो वह थोड़ी देर बाद आपके पास वापस आ जाएगा और आपको मना लेगा या माफी मांग लेगा। क्योंकि आप दोनों लंबे समय से साथ रहते आये हैं और दूर नहीं रह सकते। इसके अलावा वह आपके सामने कभी भी किसी काम या बात के लिए कोई शर्त नहीं रखेगा और आपसे हमेशा खुद से ज्यादा प्यार करेगा।
इसे भी पढें: नए रिश्ते की शुरूआत में पार्टनर के साथ अच्छी बॉडिंग के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, रिश्ता होगा मजबूत
साथ में बड़े और बूढें होना
सबसे अच्छी बात यह कि अगर आप अपने सबसे अच्छे या बचपन के दोस्त से शादी करते हैं, तो आप साथ में बड़े व बूढ़े होते हैं। आप जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं उसके साथ बचपन जवानी और फिर बूढ़ा होना एक अलग ही एहसास है। आपके पास एक-दूसरे की ऐसी सैकड़ों यादें और कहानियां होंगी, जो आप अपने बच्चों और उनके भी बच्चों को बता सकते हैं कि आपने अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ किस तरह की मस्ती और पागलपन भरे पल बिताये हैं।
Read More Article On Relationship In Hindi