Home Remedies: अक्ल दाढ़ के दर्द से हैं परेशान तो इन 5 घरेलू नुस्खों से पाए राहत, नहीं सहना पड़ेगा दर्द

अक्ल दाढ़ को विस्डम टूथ (Wisdom Tooth)भी कहते हैं। सामान्य तौर पर जब कोई भी व्यक्ति 17 से 25 साल के बीच की आयु में पहुंचता है तो अक्ल दाढ़ आने लगती है। जब यह दांत निकलना शुरू होता है तो तेज दर्द होता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Home Remedies: अक्ल दाढ़ के दर्द से हैं परेशान तो इन 5 घरेलू नुस्खों से पाए राहत, नहीं सहना पड़ेगा दर्द


बड़े-बुजुर्ग कहकर गए हैं कि जब लड़कों या लड़कियों में अक्ल दाढ़ आने लगती है तो उनको अक्ल आना शुरू हो जाती है। अक्ल दाढ़ को विस्डम टूथ (Wisdom Tooth)भी कहते हैं। सामान्य तौर पर जब कोई भी व्यक्ति 17 से 25 साल के बीच की आयु में पहुंचता है तो अक्ल दाढ़ आने लगती है। जब यह दांत निकलना शुरू होता है तो तेज दर्द होता है, जिसको कारण न तो कुछ खाया जाता है और न ही पीने का मन करता है। दूसरे दांतों की तुलना में इसका दर्द लोगों के लिए असहनीय साबित होता है। हालांकि इसकी और भी कई परेशानियां है, जैसे अगर दाढ़ टेढ़ी है आ रही होती है इसमें लगातार दर्द होता रहता है या फिर अगर इसमें संक्रमण हो जाए तो लगातार दर्द आपके लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इसलिए इसे निकलवाना ही बेहतर साबित हो सकता है। आपको इस बात का पता तो होगी ही की ये दांत हमारे मुंह के सबसे आखिरी और मजबूत दांत होते हैं।

अगर आप या आपके किसी सगे-संबंधी की अक्ल दाढ़ आ चुकी है तो उसे आप इसके दर्द से भलीभांति वाकिफ होंगे। हालांकि इस बात को जानना सबसे जरूरी है कि इसमें दर्द को क्यों होता है। दरअसल जब यह आते हैं तो हमारे मुंह में सारे दांत आ चुके होते हैं और इनको पूरी जगह नहीं मिल पाती, जिसके कारण ये बाकी दांतों को धकेलना शुरू कर देते हैं और मसूड़ों पर दबाव बनने लगता है। यही कारण है कि हमारे दांतों सहित मसूड़ों में दर्द होना शुरू हो जाता है। कभी-कभार दर्द के साथ-साथ मुंह से दुर्गंध, खाने में तकलीफ और सिर दर्द की भी परेशानी शुरू हो जाती है। इसका दर्द कम से कम एक या दो दिन तक रहता है। लोग अक्ल दाढ़ आने पर दर्द से जूझ रहते हैं लेकिन आप चाहे तो कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए इस दर्द को बड़ी आसानी से दूर कर सकते हैं।

अक्ल दाढ़ का दर्द होने पर इन घरेलू नुस्खों से करें इलाज

डॉक्टर से करें बात

अक्ल दाढ़ आने पर जब दर्द ज्यादा होने लगे तो आप किसी नीम-हकीम के बहकावे में न आकर किसी अच्छे डॉक्टर से बात करें और उसकी सलाह के मुताबिक दांत निकलवाने का प्रयास करें। यह तरीका ज्यादातर लोग नहीं अपनाते हैं क्योंकि इस दर्द को आम समझा जाता है।

इसे भी पढ़ेंः रात को सोते वक्त कान में तेल डालने से होते हैं ये 6 फायदे, जानें कौन सा तेल रहेगा फायदेमंद

नमक के पानी से कुल्ला करें

अक्ल दाढ़ के दर्द को कम करने के लिए हल्के गुनगुने पानी में नमक डाल कर कुल्ला करें। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि नमक की मात्रा ज्यादा न हो। नमक और गुनगुने पानी से कुल्ला करना आपको मसूड़ों के दर्द और सूजन की समस्या से राहत दिला सकता है।

लहसुन से दूर करें दर्द

लहसुन में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबायोटिक और एंटी- इंफ्लामेट्री और कई दूसरे गुण अक्ल दाढ़ के दर्द को कम करने में मदद करते हैं, जिससे आपको असहनीय दर्द से छुटकारा मिलता है।

इसे भी पढ़ेंः खांसते-खांसते हो चुके हैं परेशान तो इन 7 तरीकों से मिनटों में दूर करें पुरानी खांसी, एक बार जरूर आजमाएं

लौंग का तेल

अगर आपकी अक्ल दाढ़ में तेज दर्द हो रहा है तो दर्द वाले हिस्से पर लौंग का तेल लगाएं। ऐसा करने से आपको दर्द से तो राहत मिलेगी है और इसे बेहद फायदेमंद भी माना जाता है। दांत दर्द की शिकायत होने पर भी लौंग का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।

प्याज

प्याज में पाए जाने वाले एंटी-सेप्ट‍िक, एंटी-बैक्टीरियल और दूसरे गुण दांत दर्द में आराम दिलाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं प्याज मसूड़ों के इंफेक्शन को भी दूर करने में लाभकारी पाई जाती है। आपके दांत में अगर कहीं भी दर्द हो रहा है तो उस जगह प्याज का एक टुकड़ा रख लें। ऐसा करने से थोड़ी देर में दर्द कम हो जाएगा।

Read More Articles On Home Remedies In Hindi 

Read Next

Mosquito Repellent: मलेरिया वाले मच्‍छरों को पास नहीं आने देते ये 6 एसेंशियल ऑयल, जानें इस्‍तेमाल करने का तरीका

Disclaimer