आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है पहाड़ी फूल 'बुरांश', इन 5 समस्याओं को दूर करने में कर सकते हैं इस्तेमाल

बुरांश को नेपाल देश के राष्‍ट्रीय फूल होने का गौरव प्राप्‍त है और इसको दवा के तौर पर भी इस्‍तेमाल क‍िया जाता है 
  • SHARE
  • FOLLOW
आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है पहाड़ी फूल 'बुरांश', इन 5 समस्याओं को दूर करने में कर सकते हैं इस्तेमाल

बुरांश मखमली गुलाबी और चटक लाल रंग का फूल है। बुरांश कोई आम फूल नहीं है। इसके कई गुण हैं ज‍िनके बारे में आपको आगे पता चलेगा। बुरांश नेपाल देश के ल‍िए बेहद खास है क्‍योंक‍ि बुरांश नेपाल का राष्‍ट्रीय फूल है। अब गर्मियों के द‍िन आने वाले हैं जब बुरांश के ढेर सारे फूल देखने को म‍िलते हैं। बुरांश के फूल और पत्‍तों का इस्‍तेमाल कई दवाओं को बनाने के ल‍िए क‍िया जाता है। इसे आयुर्वेदा में भी कई बीमार‍ियों को दूर करने के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। कुछ लोग बुरांश के फूलों से शरबत बनाकर इसे गर्मी के द‍िनों में शरीर में ठंडक पहुंचाने के ल‍िए पीते हैं। शरीर की कई समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए आप बुरांश के फूल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस बारे में ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की। 

buransh flower for body problems

1. स‍िर दर्द दूर करे बुरांश (Use of buransh flower for headache)

कई लोगों को पूरा द‍िन काम करने के बाद स‍िर में दर्द की श‍िकायत अक्‍सर रहती है। रोजाना दवा खाना मुमकि‍न नहीं है इसल‍िए हम आपको बता दें क‍ि बुरांश का फूल भी स‍िर का दर्द म‍िटाने में भी कारगर है। अगर आपके स‍िर में तेज दर्द है तो आप दवा लेने के बजाय बुरांश का इस्‍तेमाल करके देखें। स‍िर के दर्द के ल‍िए आप बुरांश को पत्‍तों समेत तोड़कर का पेस्‍ट बना लें। उसके ल‍िए बुरांश के पत्‍तों को धोकर पीस लें। पेस्‍ट को स‍िर पर लगा लें। कुछ देर बाद आपको स‍िर के दर्द से राहत म‍िलेगी। 

2. सांस लेने में परेशानी है तो इस्‍तेमाल करें बुरांश (Buransh flower for respiration problem)

कुछ लोगों को धूल-म‍िट्टी वाले वातावरण में सांस लेने में परेशानी होती है। अगर आपको सांस लेने में तकलीफ होती है तो भी आप बुरांश का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके सूखे पत्‍तों को सूंघे आपकी समस्‍या दूर हो जाएगी। आप बुरांश के पत्‍तों का चूरण बनाकर उसे भी सूंध सकते हैं तो आपको आराम‍ म‍िलेगा। 

इसे भी पढ़ें- क्या नस दबने से आपको भी होता है तेज दर्द, झुनझुनी और सुन्न हो जाते हैं अंग? जानें इसके लिए 7 घरेलू उपचार

3. जलन ठीक करे बुरांश (Buransh flower reduces burning effect) 

benefits of buransh

ज्‍यादा तला-भुना खाने से शरीर या पेट में जलन की समस्‍या हो जाती है। इससे आप क‍िसी काम में मन नहीं लगा पाते। अगर शरीर में जलन है तो भी आप बुरांश के फूलों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप बुरांश के फूलों का जूस प‍िएं इससे शरीर में जलन की समस्‍या दूर हो जाएगी। 

4. जोड़ों के दर्द में काम आए बुरांश (Buransh helps to reduce joint pain)

गठ‍िया रोग या जोड़ों के दर्द में भी बुरांश का फूल लाभदायक है। अगर माल‍िश या दवा काम नहीं कर रही है तो ये घरेलू नुस्‍खा आजमा कर देखें। बुरांश के इस्‍तेमाल से आपके जोड़ों का दर्द दूर हो जाएगा। आप बुरांश को पीसकर उसका पेस्‍ट बना लें। पेस्‍ट को आप जोड़ों में लगाएं। इससे दर्द और सूजन दोनों दूर होगी। 

इसे भी पढ़ें- Head Lice Problem: 'जूं' से हैं परेशान? इन 5 घरेलू उपायों से दूर करें ये समस्या

5. खांसी होने पर बुरांश आएगा काम (Use of buransh flower for cough)

ठंड के द‍िनों में या कुछ ठंडा पी लेने से अक्‍सर खांसी की समस्‍या हो जाती है। अगर आपको खांसी आ रही हो या गला खराब हो तो ऐसे में बुरांश का इस्‍तेमाल करें। बुरांश के पत्‍तों का चूरण बना लें और इसे सूंघें। इससे आपकी खांसी ठीक हो जाएगी। 

इन तरीकों से आप बुरांश का सही इस्‍तेमाल कर सकते हैं पर अगर आपको फूलों से एलर्जी है तो अपने डॉक्‍टर से सलाह लेकर ही इन घरेलू उपायों को अपनाएं। 

Read more on Home Remedies in Hindi 

Read Next

Head Lice Problem: 'जूं' से हैं परेशान? इन 5 घरेलू उपायों से दूर करें ये समस्या

Disclaimer