प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव से आपके फेफड़ों को बचाएंगी ये आसान ब्रीदिंग एक्सरसाइज, जानें करने का तरीका

स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण का दुष्प्रभाव हानिकारक साबित होता है। जिसकी वजह से देश में मौतों का आंकड़ा हर साल बढ़ता है। 

Naina Chauhan
Written by: Naina ChauhanUpdated at: Nov 10, 2020 17:03 IST
प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव से आपके फेफड़ों को बचाएंगी ये आसान ब्रीदिंग एक्सरसाइज, जानें करने का तरीका

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

मनुष्य के स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण का दुष्प्रभाव हानिकारक साबित होता है। जिसकी वजह से देश में मौतों का आंकड़ा हर साल बढ़ता है। दिल्ली-एनसीआर जैसे शहर में यह समस्या और भी खतरनाक है। जिसका असर लोगों की सेहत पर पड़ता दिख रहा है। खराब वायु प्रदूषण लोगों को बीमारियों का शिकरा बना रहा है। जिसमें फेफड़ों की समस्या, सांस लेने में तकलीफ, अस्थमा, आंखों मे जलन, खांसी, गले में सूजन, सिरदर्द जैसी समस्या सामने आ रही है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग दवाईयों का सहारा ले रहें हैं, लेकिन लंबे समय तक दवा लेना भी शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है, तो ऐसे में आप ब्रीदिंग एक्सरसाइज की मदद से खराब वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम कर सकते हैं। जिसके लिए रोजोना सही तरीके से आपको कुछ ब्रीदिंग एक्सरसाइज करनी है, जो आपको बिमारियों से भी बचा सकती है। तो आइए जानते हैं वो कौसी ब्रीदिंग एक्सरसाइज है जो इस समस्या से राहत दिला सकती है और उसके अन्य क्या फायदे हैं।

 insidebreathing

अनुलोम-विलोम प्राणायाम से करें वायु प्रदूषण का प्रभाव कम

अनुलोम-विलोम प्राणायाम का मुख्य प्रकार नाड़ी को शुध्द करना होता है। इस प्राणायाम में दाई और बाई नाक से सांस लेना और छोड़ना होता है। जो नाडियों को शुध्द करके शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। हर रोज इसे आप अपने योग अभ्यास में कर सकते हैं जो वायु प्रदूषण के प्रभाव को भी कम करने में आपकी मदद कर सकता है। इस अभ्यास को करने से शरीर का खून भी साफ होता है। वहीं इसके कुछ अन्य फायदे भी जानतें हैं।

इसे भी पढ़ें : इन लक्षणों से पहचाने आपके शरीर में है अमीनो एसिड की कमी, इस तरह करें इसकी पूर्ति

  • अनुलोम-विलोम प्राणायाम रेसपिरेटरी सिसटम को मजबूत करने में मदद करता है।
  • शरीर के तापमान को नियमित रखने में लाभकारी।
  • जिन लोगों को सोते समय खर्राटे लेने सी समस्या होती है उनके लिए अनुलोम-विलोम प्राणायाम करना लाभकारी होता है।

अनुलोम-विलोम प्राणायाम करने का तरीका

  • इस प्राणायाम को करने के लिए आसन पर बैठ जाएं।
  • अपने बाये हाथ के अंगूठे से बाये नाक को बंद करें।
  • अब दाहिनी नाक से सांस खिचें और फिर बाये नाक से सांस छोड़ें, इसी तरह से इस क्रम को करना है।

अनुलोम-विलोम प्राणायाम करते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • अनुलोम-विलोम प्राणायाम को कभी खाली पेट नहीं करना चाहिए।
  • अनुलोम-विलोम प्राणायाम करते समय सांस उतने समय के लिए ही रोकें जितना आप कर सकते हैं, ज्यादा देर सांस रोकने की जरुरत नहीं।
  • जिन लोगों को दिल की समस्या हो उन्हें अनुलोम-विलोम प्राणायाम नहीं करना चाहिए।
  • अगर किसी को अस्थमा की बीमारी है वह लोग अनुलोम-विलोम प्राणायाम ना करें।
insidehealth

कपालभाति प्राणायाम 

वायु प्रदूषण के प्रभाव को शरीर से कम करने के लिए कपालभाति प्राणायाम करना फायदेमंद होता है क्योंकि इस प्राणायाम को करने से शरीर की सफाई होती है। 

कपालभाति प्राणायाम से मिलने वाले फायदे

  • इस प्राणायाम को करने से शरीर में ऊर्जा आती है।
  • जिन लोगों को नींद ना आने की समस्या रहती है इनके लिए कपालभाति प्राणायाम करना लाभकारी होता है।
  • कपालभाति प्राणायाम करने से खून साफ होता है।
  • शरीर में ऑक्सीजन को बढ़ाने में मदद करता है कपालभाति प्राणायाम।

कपालभाति प्राणायाम करने का तरीका

  • सबसे पहले आसन पर बैठ जाएं।
  • कमर को सीधा रखें और ज्ञान की मुद्रा में बैठें।
  • पहले गहरा सांस लें और सांस छोड़ते समय पेट की मांसपेशियों को सिकोड़ लें और फिर तेज-तेज जल्दी -जल्दी सांस लें और छोड़ें।

कपालभाति प्राणायाम करते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • जो महिलाएं प्रेगनेंट हैं या किसी को पीरियड्स चल रहे हैं तो उनको कपालभाति प्राणायाम नहीं करना चाहिए। 
  • किसी को पेट दर्द की समस्या, पेट में गैस बन रही हो तो ऐसे में कपालभाति प्राणायाम नुकसानदय साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : कोरोना की पहली वैक्सीन संक्रमण से लड़ने में 90 फीसदी तक कर सकेगी बचाव, कंपनी का दावा

ब्रीदिंग के समय हम इसके महत्व को ज्यादा समझ नहीं पाते, जब तक कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो जाती। अगर हम ब्रीथिंग के माध्यम से रेगुलेट करना सीख लें, तो हमारे शरीर के कई हिस्से सही तरीके से अपना काम करने लगेंगे।

Read More Article On Other Health News In Hindi

Disclaimer