प्रेगनेंसी के दौरान मेकअप प्रोडक्ट्स से कई खतरे, इस्तेमाल में बरतें ये सावधानियां

खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करना सभी को अच्छा लगता है। मगर प्रेगनेंसी के दौरान मेकअप करने में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेगनेंसी के दौरान मेकअप प्रोडक्ट्स से कई खतरे, इस्तेमाल में बरतें ये सावधानियां

खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करना सभी को अच्छा लगता है। मगर प्रेगनेंसी के दौरान मेकअप करने में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। प्रेगनेंसी हर औरत के लिए बेहद खास समय होता है। इस दौरान आप जो कुछ खाते हैं, करते हैं या इस्तेमाल करते हैं, उन सबका असर आपके शिशु पर पड़ता है। कई बार ज्यादा मेकअप होने वाले शिशु के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए अगर आप प्रेगनेंट हैं या प्रेगनेंसी की प्लानिंग कर रही हैं, तो मेकअप करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

डिओ और परफ्यूम का इस्तेमाल

प्रेगनेंसी के दौरान ज्यादा खुश्बू वाले प्रोडक्ट्स जैसे- डिओ, परफ्यूम, रूम फ्रेशनर, आदि का इस्तेमाल कम से कम करें या न करें। बाजार में मौजूद ज्यादातर डिओ और परफ्यूम में हानिकारक केमिकल्स और टॉक्सिन्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये हानिकारक केमिकल्स आपकी त्वचा में प्रवेश कर आपको या आपके शिशु को नुकसान पहुंचा सकते हैं। प्रेगनेंसी के दौरान ऐसे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से शिशु के हार्मोन्स में गड़बड़ी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:- प्रेगनेंसी में खतरनाक हो सकता है लिस्टीरियोसिस रोग, जानें कारण और लक्षण

टैटू गुदवाना खतरनाक

टैटू आजकल युवा लड़के-लड़कियों में काफी ट्रेंडी है। प्रेगनेंसी के दौरान या प्रेगनेंसी की प्लानिंग के समय टैटू आपके लिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि टैटू कई बार इंफेक्शन का कारण बनता है। इसके अलावा टैटू बनाने में प्रयोग किया जाने वाला केमिकल भी त्वचा के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान टैटू बनवाने से बचें।

सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल न करें

सनस्क्रीन के बिना बाहर निकलना ठीक नहीं माना जाता है मगर प्रेगनेंसी के दौरान इसका कम प्रयोग करें या घर से कम बाहर निकलें। बाजार में मिलने वाले ज्यादातर सनस्क्रीन में रेटिनल पाल्मिटेट या विटामिन ए पाल्मिटेट होता है। ये तत्व धूप के संपर्क में होने पर त्वचा से रिएक्शन करते हैं और लंबे समय के इस्तेमाल से कैंसर का कारण बनते हैं। इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान सनस्क्रीन के इस्तेमाल से पहले चेक कर लें कि आपके सनस्क्रीन में ये दोनों तत्व मौजूद तो नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें:- प्लानिंग के बाद भी प्रेगनेंसी में आ रही है परेशानी, तो बदल दें ये 5 आदतें

लिपस्टिक का इस्तेमाल

लिपस्टिक का इस्तेमाल सभी लड़कियां और औरतें करती हैं। लेकिन अगर आप प्रेगनेंसी के दौरान लिपस्टिक के इस्तेमाल से बचें, तो आपके और आपके शिशु दोनों के लिए बेहतर है। दरअसल लिपस्टिक में लेड होता है। खाने-पीने के दौरान ये लेड शरीर के अंदर चला जाता है। शरीर में लेड प्रेगनेंसी के दौरान भ्रूण के विकास में बाधा बन सकता है या होने वाले शिशु में कई तरह की परेशानियां पैदा कर सकता है। इसलिए जरूरी न हो, तो इस दौरान लिपस्टिक के प्रयोग से बचें।

हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल

हेयर रिमूवल क्रीम में थियोग्‍लाइकोलिक एसिड पाया जाता है, और ये कैमिकल गर्भावस्‍था के दिनों में बच्‍चे और मां दोनों के लिए ही सेफ नहीं होती है। बजाए इसके आप किसी प्राकृतिक हेयर रिमूवल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Pregnancy in Hindi

Read Next

प्रेग्नेंसी में हाई ब्लडप्रेशर बन सकता है प्रीइक्लेंप्सिया का कारण, ये हैं लक्षण और बचाव

Disclaimer