जॉब सुरक्षित रखनी है तो अपनी इन 5 आदतों को सुधार लो!

अगर आपमें कोई बुरी आदत है तो उसे ऑफिस के बाहर रखकर आएं, इससे आपकी नौकरी सलामत रहेगी। आज हम आपको 5 ऐसी बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनके कारण अक्‍सर लोगों को जॉब से हाथ धोना पड़ता है। आइए जानते हैं उन 5 आदतों के बारे में

Atul Modi
Written by: Atul ModiUpdated at: Aug 11, 2017 18:36 IST
जॉब सुरक्षित रखनी है तो अपनी इन 5 आदतों को सुधार लो!

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

पढ़ाई पूरी होने के बाद जॉब तलाशने का सिलसिला शुरू होता है और जब जॉब मिल जाती है तो इसे बरकरार रखना बड़ी चुनौती होती है। प्राइवेट सेक्‍टर में जॉब सिक्‍योरिटी कम होती है, ऐसे में बाकी बातों पर ध्‍यान देने के बजाए काम पर फोकस करें तो ज्‍यादा अच्‍छा रहेगा। अगर आपमें कोई बुरी आदत है तो उसे ऑफिस के बाहर रखकर आएं, इससे आपकी नौकरी सलामत रहेगी। आज हम आपको 5 ऐसी बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनके कारण अक्‍सर लोगों को जॉब से हाथ धोना पड़ता है। आइए जानते हैं उन 5 आदतों के बारे में

धूम्रपान की आदत भी बन सकती है गठिया का कारण, जानें कैसे


काम को लेकर बहाने बनाना

दफ्तर में रोजाना के काम में बहानेबाजी करने से बचें। अगर बार-बार झूठ बोलकर आप काम छोड़ते हैं तो मैनेजमेंट की नजर में आपकी छवि खराब होती है। झूठ बोलने और भ्रामक व्यवहार से बचें। इस वजह से कंपनी का आप पर विश्वास कम पड़ सकता है। किसी सहकर्मी की ग़लती पर परदा डालने, नकली बिल देना या ऑफिस की चीज़ों की चोरी करना जैसे काम या कोई बड़ा झूठ पकड़े जाने पर आप अपनी प्रतिष्ठा और ज़िंदगी में आगे बढ़ने की अपनी संभावनाएं खो सकते हैं।

आराम ज्‍यादा, काम कम

आराम पसंद और शांत रहने का एक फायदा है, कि आपको अपने चारों ओर की दुनिया की सुंदरता को देखने और उसकी प्रशंसा करने का समय मिलता है। लेकिन सही समय पर एक महत्वपूर्ण ई-मेल ना भेजने पर आपको न केवल परेशानी बल्कि आपके सहकर्मी भी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आपका व्‍यक्तित्‍व कैसा भी हो लेकिन काम के प्रति गंभीर होना चाहिए।

गुस्‍से वाली प्रवृत्ति

अगर आपकी गुस्‍से वाली प्रवृत्ति है तो इसे ऑफिस के बार रखें। हालांकि ऑफिस में हमेशा खुशहाल रहना हर किसी के बस का नहीं है, अगर आपको अपने सहकर्मियों से चिढ़ होती है और आपको हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखना पड़ता है, तो आपको समस्या हो सकती है। अगर आप गुस्से में किसी पर चिल्ला पड़ते हैं तो वह उनकी शर्मिंदगी का कारण बन सकता है।

समय से न आना

बिजनेस में समय की कीमत सबसे ज्‍यादा होती है। हमेशा देरी से ऑफिस आना और अपने सुस्त और ढीले-ढाले रवैये के लिए बहाने बनाने से ऑफिस में आपकी सराहना नहीं की जा सकती, खासकर तब तक, जब तक आपकी कंपनी आपको मोटी सेलरी दे रही है। इसलिए समय से ऑफिस पहुंचे।  

स‍ह‍कर्मियों की चुगली करना

ऐसा कोई वर्क प्‍लेस नहीं है जहां पर चुगली और राजनीति न होती हो। अगर अपनी इमेज को अलग रखना चाहते हैं तो ऐसी बातों से दूर रहें। खाली समय में इस तरह की बातें करने से भले ही आपके सहकर्मी को मज़ा आए लेकिन किसी की इज्ज़त को नुकसान पहुंचाना या किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी किसी और को बताने से न केवल आपकी नौकरी जाएगी बल्कि आपकी इज्ज़त भी खतरे में पड़ सकती है।

 

Read More Articles On Office Health In Hindi

Disclaimer