शुरुआत में ही कैंसर का पता लगाने के लिए ये हैं 10 संकेत

अगर आपको कोई भी दिक्कत बार-बार होती है, तो अपने डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करें। ये हैं कैंसर को शुरुआती दिनों में ही पकड़ने के 10 संकेत।
  • SHARE
  • FOLLOW
शुरुआत में ही कैंसर का पता लगाने के लिए ये हैं 10 संकेत

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज बेहद ही मुश्किल और दर्दनाक है। कई तरह के कैंसर ऐसे भी होते हैं, जिनका कोई इलाज ही नहीं है। इसीलिए, आजकल के लाइफस्टाइल में शरीर से जुड़ी किसी भी समस्या को इग्नोर नहीं किया जा सकता। अगर आपको कोई भी दिक्कत बार-बार होती है, तो अपने डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करें। ये हैं कैंसर को शुरुआती दिनों में ही पकड़ने के 10 संकेत।

फैटी लिवर से लंबे समय में हो सकता है लिवर कैंसर!

1- सांस लेने में दिक्कत और आवाज़ भी आती है

अगर आपको अक्सर सांस लेने में दिक्कत होती है और सांस लेते वक्त आवाज़ भी सुनाई देती है, तो यह लंग कैंसर का संकेत हो सकता है।

2- सीने में दर्द और लंबी खांसी

कैंसर के कई मरीज़ बाजू और सीने में दर्द की शिकायत करते हैं। ये लंग ट्यूमर और ल्यूकेमिया का संकेत हो सकता है।

3- बार-बार इंफेक्शंस और बुखार

ल्यूकेमिया के शुरुआती दिनों में मरीज़ को बार-बार इंफेक्शन और बुखार होता है। ऐसा इसीलिए, क्योंकि शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स की गिनती नॉर्मल नहीं रहती। इससे बॉडी का इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है और बुखार, इंफेक्शंस के चांस बढ़ जाते हैं।

4- निगलने में दिक्कत

लंग, थ्रोट या इसोफेजियल कैंसर होने पर मरीज़ को खाना निगलने में दिक्कत होती है।

5- अंडरआर्म के नीचे या गर्दन पर लिम्फ नोड्स में सूजन

लिम्फ नोड्स बीन्स की शेप में ग्लैंड्स होते हैं। कैंसर के शुरू होने पर यह सूज सकते हैं और अंडरआर्म के नीचे या गर्दन पर देखे जा सकते हैं।

6- चोट लगना और खून निकलना

ल्यूकेमिया के कारण रेड ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स में बदलाव हो सकता है, जिससे ब्लीडिंग का भी खतरा हो जाता है।

7- हमेशा थकान रहना

जब बॉडी ज़रूरत से ज़्यादा काम करती है, तब तो थकान होती ही है, लेकिन थकान का हमेशा रहना भी कैंसर का संकेत हो सकता है।

8- पेट के निचले हिस्से में दर्द

कैंसर की शुरुआत में पेट के निचले हिस्से में दर्द रहता है और पेट फूला-फूला भी रहता है। यह ओवेरियन कैंसर का संकेत हो सकता है।

9- पेट का फूलना और वज़न बढ़ना

अगर आपका पेट अक्सर फूला रहता है और आप बिना किसी वजह के फूलते जा रहे हो, तो यह भी ओवेरियन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

10- पीठ के निचले हिस्से में दर्द

कैंसर की शुरुआत में पीठ के निचले हिस्से में अक्सर दर्द रहता है। यह ब्रेस्ट ट्यूमर का भी लक्षण हो सकता है या लिवर कैंसर का भी। इसीलिए, अगर आपको अक्सर इस जगह दर्द रहती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।


ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Cancer In Hindi

Read Next

वसा से कैंसर होने का खतरा अधिक

Disclaimer