जब पार्टनर से ब्रेकअप करना हो तो इन 5 बातों को जरूर रखें ध्‍यान

किसी भी रिश्ते को समाप्त‍ करना इतना आसान नहीं होता। अगर किसी रिश्ते को समाप्त किया जाए तो हमेशा सकारात्मक रूप में ही समाप्त करना चाहिए। इससे रिश्ते को बचाना आसान हो जाता है और भविष्य में रिश्ते को जोड़ने में मदद मिलती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
जब पार्टनर से ब्रेकअप करना हो तो इन 5 बातों को जरूर रखें ध्‍यान

दुनिया में कोई भी रिश्ता ऐसा नहीं, जिसमें एक मुकाम के बाद ब्रेक न आ जाए। हालांकि यह जरूरी भी नहीं लेकिन आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि किसी भी रिश्ते में जल्दी ही खटास पैदा होने लगती है। आज रिश्तों में दरार आने में जरा भी समय नहीं लगता। लेकिन जब भी रिश्ते को समाप्त किया जाए तो हमेशा सकारात्मक रूप में ही समाप्त करना चाहिए। इससे रिश्ते को बचाने में सहजता बनी रहती है और भविष्य में रिश्ते को जोड़ने में मदद मिलती है। रिश्तों में गंभीरता बनाए रखने के लिए जरूरी है उनका सहज होना। आइए जानें रिश्ते को समाप्‍त करने के तरीकों के बारे में।  

 

अभद्र भाषा का प्रयोग न करें 

किसी भी रिश्ते को खत्म करने के लिए किसी भी सोशल नेटवर्किग साइट् का सहारा नहीं लेना चाहिए। अपने साथी के साथ गुजारे गए अच्छे पलों को उसी रूप में बनाए रखने के लिए जरूरी है कि ब्रेकअप करते समय किसी भी अभद्र भाषा का प्रयोग न किया जाए। 

रिश्‍ते का मजाक न बनाएं 

रिश्तों को बचाने में सहज कोशिश करनी चाहिए लेकिन ये संभव न हो तो सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्तें का मजाक नहीं बनाना चाहिए नहीं तो भविष्य में आपको इससे तकलीफ हो सकती है या फिर कोई दूसरा इसका लाभ उठा सकता है। रिश्ते को खत्म करने के लिए पहले रह चुके रिश्ते में न तो कोई कमी निकालनी चाहिए न ही उसकी धज्जियां उड़ानी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: जानें फर्स्‍ट डेट पर क्‍या करें क्‍या नहीं

दोस्‍ती रखें बरकरार 

यदि कोई अपने साथी से रिश्ता खत्म करना चाहता है तो ऐसे खत्म करें जिससे बाद में वह अपने उस दोस्त के साथ कम से कम दोस्ताना संबंध तो बना कर रख सकें। इस चलन से कपल्स में तकरार कम होती है और वे खुशी-खुशी एक-दूसरे से आजाद हो सकते हैं। 

खुश होकर करें ब्रेकअप 

आजकल एक प्रचलन दिखाई पड़ रहा है जिसमें लोग डेटिंग के बाद अपने रिश्ते को खत्म करते हैं। जैसे डेटिंग से किसी रिश्ते की शुरूआत करते हैं ठी‍क वैसे ही अपने रिश्‍तों को खत्म करने के लिए आखिरी डेटिंग का सहारा लेते हैं और खुशी-खुशी एक-दूसरे से विदा लेते हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्‍या करें जब पार्टनर देर रात आये घर

निजी मामलों में दखलंदाजी से बचें 

ब्रेकअप के बाद यदि आप अपने पार्टनर से सहज रिश्ते बनाना चाहते हैं तो उसकी आजादी और आने-जाने पर रोक न लगाए। उसके निजी मामलों में कोई दखलअंदाजी न करें। उसके दोस्तों यहां तक की उसके हमसफर पर कोई तीखा प्रहार न करें।

इन टिप्स के जरिए आप सहज तरीके से न सिर्फ अपने रिश्ते को खत्म कर सकते हैं बल्कि अपने साथी के दोस्त भी बने रह सकते हैं। 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles on Dating Tips in Hindi

Read Next

तलाक लेने से पहले पार्टनर से इस चीज पर जरूर करें खुलकर बात

Disclaimer