जिम करने के बाद 30 मिनट में लें प्रोटीन, जानें क्‍यों

अक्‍सर जिम करने वालों के मन में यह सवाल उठता है कि वर्कआउट के बाद क्‍या खाएं और कब खाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
जिम करने के बाद 30 मिनट में लें प्रोटीन, जानें क्‍यों

अक्‍सर जिम करने वालों के मन में यह सवाल उठता है कि वर्कआउट के बाद क्‍या खाएं और कब खाएं। खासकर जब प्रोटीन लेने की बात होती है। जिम एक्‍सपर्ट की मानें तो वर्कआउट करने के 30 मिनट में ही कुछ न कुछ जरूर खाना चाहिए। आपको एक्‍सरसाइज़ करने का फायदा आपको तभी अच्छे से मिलेगा जब आप उसे करने के बाद आधे घंटे के अंदर कुछ जरूरी पोषक तत्‍व लें। अगर आप प्रोटीन शेक या प्रोटीन युक्‍त चीजों का सेवन करते हैं तो यह आपकी बॉडी के लिए बहुत ही अच्‍छा साबित होगा।

इसे भी पढ़ें: अरे वाह, 30 दिन में बनेगी ऐसी आकर्षक बॉडी!

हालांकि कसरत के बाद आपको अपनी डाइट का भी ध्‍यान रखना होगा। अगर एक्‍सरसाइज शाम को की है तो आपको कार्बोहाइड्रेट वाला खाना कम खाना चाहिए और अगर सुबह एकसरसाइज़ कर रहे हैं तो आप ऐसा खाना खा सकते हैं, जिसमें कार्बोहाइड्रेट होता है। इसके अलावा जिम करने वालों को देशी घी जरूर खाएं। अगर  आप यह सोच रहें है कि देशी घी खाने से आप मोटे हो जाएंगे तो ऐसा बिल्‍कुल नहीं है। देशी घी एनर्जी का बहुत बड़ा स्‍त्रोत है।

इसे भी पढ़ें: 1 मिनट की ये एक्‍सरसाइज दिनभर रखती है चुस्‍त-दुरूस्‍त!

जिम कर रहे हैं तो पानी की कमी ना होने दें क्‍योंकि जिम के बाद पसीना आता है और इससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि पानी की कमी को दूर करने के लिए पानी का सेवन ज्‍यादा करें। इसके अलावा अगर आप  प्रोटीन शेक रोजाना पी पीकर बोर हो गए हैं तो आप प्रोटीन युक्त अन्‍य चीजों का सेवन कर सकते हैं।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image Source: Shutterstock

Read More Articles On Sports & Fitness In Hindi

Read Next

कंधे को इन 5 एक्‍सरसाइज़ से करें चौड़ा, दिखेंगे आकर्षक

Disclaimer