'मेथाडोन' निभा रहा है नशे की लत छुड़ाने में कारगर भूमिका

एक हालिया अध्ययन से पता चला है कि नशा निवारक दवा 'मेथाडोन', नशे की लत को छुड़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। खबर पढ़ें और अधिक जानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
'मेथाडोन' निभा रहा है नशे की लत छुड़ाने में कारगर भूमिका


आधुनिक जीवनशैली के बीच लोग तेजी से नशे की लत के शिकार हो रहे हैं। हाल ही में हुए एक अध्‍ययन से पता चला है कि नशा निवारक दवा 'मेथाडोन' नशीले पदार्थों की लत छुड़ाने में प्रभावी भूमिका निभा रही है।

Methadone Is Helping Get Rid Of Drug Addictionनशीले पदार्थो का सेवन करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के बीच मेथाडोन नशे की लत को कम करने में सहायक सिद्ध हो रही है। अध्ययन में यह भी बताया गया है कि मेथाडोन की खुराक लेना आसान है। इसका सेवन करने के साथ ही इसे इंजेक्शन के जरिए भी दिया जा सकता है।

 

 

अफीम और हेरोइन जैसे मादक पदार्थों का नशा करने वाले लोगों की इस लत को पूरी तरह से छुड़ाने में मेथाडोन मदद करती है। इस बारे में नशीली दवाओं एवं अपराध के संयुक्‍त राष्‍ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी) की दक्षिण अफ्रीका की प्रतिनिधि क्रिस्टीना एल्बर्टीन ने कहा कि वर्तमान समय में भारत में मेथाडोन से नशा कम करने व छुड़ाने का उपचार देने के लिए पांच सेंटर काम कर रहे हैं।

 

 

एल्बर्टीन ने कहा कि मेथाडोन उपचार को प्रायोगिक उपचार योजना के दौरान नशा करने वालों के बीच नशीले पदार्थो के सेवन एवं आपराधिक व्यवहार में कमी लाने में सफल पाया गया। उन्‍होंने कहा कि मेथाडोन का प्रयोग एचआईवी की रोकथाम के लिए भी अहम विकल्प साबित हो सकता है।

 

 

भारत में इस प्रक्रिया का और अधिक विस्तार करने की जरूरत है। मेथाडोन के माध्यम से उपचार की प्रायोगिक योजना यूएनओडीसी ने यह अध्ययन 'नेशनल ड्रग्स डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर', अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की मदद से चलाया था।

 

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

आत्‍मविश्‍वास की कमी के कारण भी कामकाजी महिलाओं को होता है तनाव

Disclaimer