पुरुषों में तेजी से बढ़ रहा है ब्रेस्‍ट कैंसर

महिलाओं के बाद अब पुरुषों में भी ब्रेस्‍ट कैंसर के मामले तेजी से देखने को मिल रहे हैं, जानिए कैसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों में तेजी से बढ़ रहा है ब्रेस्‍ट कैंसर

ब्रेस्‍ट कैंसर से पीडि़त आदमी

महिलाओं के बाद अब पुरुषों में भी ब्रेस्‍ट कैंसर के मामले तेजी से देखने को मिल रहे हैं। हो सकता है यह आपको सुनने में अजीब लगे, लेकिन यह सच है कि पुरुष भी ब्रेस्‍ट कैंसर के शिकार होते हैं। हाल में पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर के मामले पहले के मुकाबले ज्‍यादा देखने को मिल रहे हैं।

 

यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास एम डी एंडर्सन कैंसर सेंटर के अनुसंधानकर्ताओं ने ब्रेस्‍ट कैंसर के 2,500 से ज्‍यादा मामलों के अध्ययन के बाद यह निष्कर्ष निकाला है। उन्‍होंने बताया कि पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर के मामलों में वृद्धि के बावजूद अहम बात यह है कि वह इसके बारे में जागरूक हैं।

 

अध्ययन के मुताबिक पुरुषों में ब्रेस्‍ट कैंसर के मामले पिछले 25 साल में प्रति एक लाख में 0.86 फीसदी से बढ़कर 1.08 फीसदी हो गए हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने तुलना के लिए महिलाओं में स्तन कैंसर के तीन लाख 80 हजार से अधिक मामलों को भी देखा।

 

उन्होंने पाया कि महिला मरीजों की तुलना में पुरुषों को ज्‍यादा उम्र में ब्रेस्‍ट कैंसर का पता लगा। साथ ही कुछ को अधिक उम्र में भी यह बीमारी होने की आशंका पाई गई। ध्यान देने योग्य बात यह है कि पुरुषों में ब्रेस्‍ट के ट्यूमर का पता लगाना महिलाओं के मुकाबले आसान है।

 

पुरुषों में सबसे आम ब्रेस्‍ट ट्यूमर डक्टल कार्सिनोमा है जिसके मामलों की संख्या 93.4 फीसदी पाई गई। इसके अलावा पुरुषों को एस्ट्रोजन पॉजिटिव ट्यूमर होने की भी आशंका होती है जिसके लिए वह टैमोक्सीफेन इलाज करा सकते हैं। ब्रेस्‍ट कैंसर के शिकार महिला और पुरुष मरीजों के बचने की दर लगभग समान है।


 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

पुरुषों में तेजी से बढ़ रहा है ब्रेस्‍ट कैंसर

Disclaimer