लेजर टेस्‍ट बताएगा आपकी मौत का समय

'डेथ टेस्‍ट' से व्‍यक्ति न केवल यह जान सकता है कि वह कितने समय तक जिंदा रहेगा, बल्कि उसके हिसाब से भविष्‍य की योजनाएं भी तय कर सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
लेजर टेस्‍ट बताएगा आपकी मौत का समय

लेजर तकनीककहते हैं कि मौत का समय कौन नहीं जान सकता। लेकिन, अब विज्ञान ने कुदरत के इस नियम को भी चुनौती देने की ठान ली है। एक ताजा वैज्ञानिक आविष्‍कार किसी व्‍यक्ति की मौत का समय बताने का दावा करता है।

 

ब्रिटेन स्थित लंकाशायर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक डेथ टेस्‍ट उपकरण ईजाद करने का दावा किया है। इस डिवाइस की मदद से व्‍यक्ति के मौत के समय का अंदाजा लगाया जा सकेगा।

 

वैज्ञानिक दल से जुड़े प्रोफेसर पीटर मैकक्लिंटॉक ने बताया कि अनोखे तरह के डेथ टेस्‍ट के लिए कलाई घड़ी के आकार वाले उपकरण का इस्‍तेमाल किया जाता है। इससे लेजर की एक शक्तिशाली किरण निकलती है, जो त्‍वचा में मौजूद एंडोथीलियल कोशिकाओं का विश्‍लेषण कर पता लगाती है कि ढलती उम्र के साथ व्‍यक्ति का शरीर कितना कमजोर होता जाएगा।

 

मैकक्लिंटॉक के मुताबिक एंडोथीलियल कोशिकाएं शरीर में नसों, धमनियों और रक्‍त वाहिकाओं के इर्दगिर्द पाई जाती है। इन पर विभिन्‍न अंगों में होने वाली क्रियाओं का असर साफ देखा जा सकता है। डेथ टेस्‍ट के जरिये वैज्ञानिक कोशिकाओं पर होने वाले असर का विश्‍लेषण करके मौत के समय का अंदाजा लगाते है।

 

उन्‍होंने दावा किया कि डेथ टेस्‍ट मौत की भविष्‍यवाणी करने वाला अभी तक का पहला परीक्षण है। इससे व्‍यक्ति न केवल यह जान सकता है कि वह कितने समय तक जिंदा रहेगा, बल्कि उसके हिसाब से भविष्‍य की योजनाएं भी तय कर सकता है।




Read More Health News In Hindi

Read Next

बुजुर्गों का दिमाग जवां रखती है हॉट चॉकलेट

Disclaimer