बालों का दोबारा नेचुरल कलर पाने के लिए अपनाए ये आसान टिप्‍स

अगर आपको हेयर कलर पसंद ना आया हो तो आप उसे बेकिंग सोडा के प्रयोग से आसानी से घर ही निकाल सकती है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए ये लेख पढ़े।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों का दोबारा नेचुरल कलर पाने के लिए अपनाए ये आसान टिप्‍स

हेयर कलर कराना आजकल के फैशन में बहुत आम बात है। लेकिन कई बार ये हेयर कलर खराब हो जाता है, या फिर आपको पंसद नहीं आता है। ऐसे में हेयरकलर को जल्द से जल्द हटाने का मन करता है। अगर हेयर कलर तीन दिन से ज्यादा का हो गया है को उसको निकालना संभव नहीं है पर तीन दिन से कम हो तो बेकिंग पाउडर की मदद से इसको निकाला जा सकता है। हालांकि परमानेंट हेयर कलर में ये तरीका काम नहीं करता है। कुछ लोग ऐसे में ब्लीच का प्रयोग करते है पर उससे बाल ज्यादा खराब हो सकते है।

 

बालों का रंग उतारने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग

  • ब्लीचिंग की जगह बालों को बेकिंग सोडा से धुलें। बेकिंग सोडा से बालों को धोने पर कलर एक ही बार में निकल जाता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो बालों को कई बार बेकिंग सोडा और शैंपू से धोना चाहिये।इसके अलावा सिर धोते वक्‍त गरम पानी का भी प्रयोग करना जरुरी है
  • बेकिंग सोडा से बालों को साफ करने के लिए सबसे पहले बालों को किसी अच्छे एंटी डैंड्रफ शैंपू से साफ कर लें। उसके बाद शैंपू और बेकिंग सोडा को समान मात्रा में लेकर मिला लीजिए। इस मिश्रण को कुछ देर तक बालों में ऐसे ही लगाकर छोड़ दीजिए, उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को साफ कर लीजिए।
  • अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो भी बेकिंग सोडा को शैंपू के साथ मिलाकर लगाने से फायदा होता है। बेकिंग सोडा सिर के अंदर छिपी गन्दगी को साफ़ करता है तथा सिर को खुजली से मुक्त करता है।बेकिंग सोडा से दोमुंहे बालो की समस्या भी दूर हो जाती है। प्रभावित भाग को बेकिंग सोडा में दिन में कम से कम दो बार डुबोएं।
 
  • बालों में रूखापन होने पर ड्राई हेयर शैम्पू पर पैसा लगाने की जगह बेकिंग सोडे को बालों को थोड़ा गीला कर उनकी जड़ों में लगाएं और कुछ देर तक धीरे-धीरे मसाज करें। इससे आपको थोड़ी से खर्च में ही ड्राई हेयर शैम्पू से कहीं बेहतर परिणाम मिल सकेगा।
  • एक बर्तन में बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ा गर्म पानी मिलाकर पेस्ट की तरह बना लें। अब इस पेस्ट से चेहरे पर धीरे धीरे मसाज करें। बेकिंग सोडा चेहरे का रंग साफ़ करने में काफी सहायता करता है। बेकिंग सोडा आपकी त्वचा के रोमछिद्रों में गहरे तक जाता है और उनमें बसी गन्दगी को साफ़ करके त्वचा को नया निखार देता है। इससे एक्ने और ब्लैकहेड्स जल्दी ठीक हो जाते हैं।

बालों को कलर करने से पहले ध्‍यान रखें ये बातें 

आज के समय में बालों को रंगना कोई नई बात नहीं लेकिन बालों को रंगने से पहले जरूरत है कुछ सावधानियां बरतने की। दरअसल, बालों को रंगने से जहां आप खूबसूरत और आकर्षक लगती हैं वही बालों को कलर कराने से आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचता है।  ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि बालों को रंगने के क्या फायदे-नुकसान है।   
बालों को रंगने से पहले आपको ध्यान रखना चाहिए कि कहीं आपको एलर्जी तो नहीं। दरअसल, बालों को कलर करने वाले प्रोडक्ट या डाई बालों को नुकसान पहुंचाती है। यदि आपको एलर्जी जैसी कोई प्रॉब्लम है तो आपको अमोनियायुक्त डाई का इस्तेमाल करने के बजाय प्रोटीनयुक्त डाई का इस्‍तेमाल करें लेकिन फिर भी अपनी हेयर एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Article on Hair Care in Hindi

Read Next

बालों से जुड़ी हर समस्या को ठीक करता है पुदीने का तेल, जानिये कैसे करें प्रयोग

Disclaimer