पेनकिलर खाने की आदत आपके लिए हो सकती है घातक

यदि आप भी मामूली परेशानी होने पर दर्दनिवारक दवाओं का सेवन करते हैं तो ये आदत आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पेनकिलर खाने की आदत आपके लिए हो सकती है घातक

painkiller may dangerous यदि आप छोटे-मोटे दर्द से राहत पाने के लिए अक्‍सर दर्दनिवारक दवाओं का सेवन करते हैं तो यह आदत आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। अक्‍सर कुछ लोगों को देखा जाता है कि वे मामूली तकलीफ होने पर दर्द निवारक दवाओं का सेवन शुरू कर देते हैं।

 

ब्रिटेन में ऑफिस फॉर नेशनल स्‍टेटिसटिक्‍स से मिले आंकड़ों के अनुसार मामूली तकलीफ होने पर दर्दनिवारक दवाओं का सेवन आपके लिए भविष्‍य में जानलेवा साबित हो सकता है। सरकारी आंकड़ों से साफ हुआ है कि अधिकांश ब्रिटेनवासी हेरोइन और कोकीन से ज्‍यादा दर्दनिवारक और मस्तिष्‍क को सुकून देने वाली दवाओं को खाने के आदी हैं।

 

शरीर के किसी हिस्‍से में दर्द की शिकायत होने पर ये लोग पेनकिलर का सेवन करने के बाद राहत महसूस करते हैं। आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में पिछले पांच सालों में दर्दनिवारक दवाओं के 807 ओवरडोज के मामले सामने आए हैं, जो कि पहले आंकडों से 16 फीसदी ज्‍यादा थे।

 

वहीं 2005 से अब तक हेरोइन और कोकीन के सेवन से 718 मौतें हुई। आंकड़ों से साफ हुआ कि दर्दनिवारक दवाओं के सेवन से ज्‍यादा मौतें हुई, जबकि हेरोइन और कोकीन के कारण इसके मुकाबले कम मौतें हुई। ब्रिटेन में रहने वाले लोग हर साल दर्दनिवारक दवाओं पर करीब 50 करोड़ पौंड का भारी खर्च करते हैं।

 

आंकड़ों से यह भी साफ हुआ कि ब्रिटेन में रहने वाले 32 हजार लोग यह जानकार भी कि दर्द निवारक दवाएं उनके लिए घातक साबित हो सकती हैं, इनके सेवन के आदी हैं। इन दवाओं के सेवन की सलाह उन्‍हें साधारण फिजीशियन ही देते हैं, जो कि उनके लिए बाद में जानलेवा भी साबित होती हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

ऑफिस में देर तक काम करने से बढ़ता है डिप्रेशन का खतरा

Disclaimer