फॉलिक एसिड से कम होता है हॉर्ट अटैक का खतरा

बीजिंग स्थित पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट हॉस्पिटल द्वारा किये गये शोध में यह बात सामने आयी है कि फॉलिक एसिड का सेवन करने से हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
फॉलिक एसिड से कम होता है हॉर्ट अटैक का खतरा

हॉर्ट अटैक की संभावना कम करने में फॉलिक एसिड भी मददगार दवा है। हाइपरटेंशन की दवा एनालाप्रिल के साथ फॉलिक एसिड का सेवन सिर्फ एनालाप्रिल के अकेले सेवन की अपेक्षा पहले अटैक के खतरे को कम कर सकता है

Heart Attack in Hindiचीन में हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है। अध्‍ययन में यह पाया गया है कि फॉलिक एसिड के सेवन से हार्ट अटैक की संभावना कम हो सकती है।

यह अध्ययन द जर्नल ऑफ जेएएमए (द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन) में प्रकाशित हुआ है। इस अध्‍ययन में चीन के उच्च रक्तचाप से पीड़ित 20,000 वयस्कों पर शोध किया गया, जिन्हें कभी आघात या हृदयाघात की समस्या नहीं हुई थी।

बीजिंग स्थित पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट हॉस्पिटल के योंग हुओ और उनके सहयोगियों ने अध्ययन में हिस्सा ले रहे लोगों को फोलिक एसिड और एनालाप्रिल (10 मिलीग्राम) या फिर सिर्फ एनालाप्रिल का सेवन करवाया।

इस विश्लेषण में पाया गया कि एनालाप्रिल-फॉलिक एसिड के सेवन करने वाले लोगों में इसेमिक आघात का खतरा 2.8 फीसदी की तुलना में 2.2 फीसदी रह गया था और कार्डियोवस्‍कुलर, हॉर्ट अटैक और आघात से होने वाली मौत का खतरा 3.9 फीसदी से घट कर 3.1 फीसदी रह गया था।

 

Image Source - Getty Images

Read More Health News in Hindi

Read Next

डायबिटिक्‍स ग्‍लूकोज नियंत्रित कर बढ़ायें उम्र

Disclaimer