इसलिए कुछ नहीं खाना चाहिए सर्जरी से पहले...

सामान्यतः आपने सुना होगा कि सर्जरी के 10 से 12 घंटे पहले तक कुछ नहीं खाना चाहिए। असल में स्वास्थ्य की दृष्टि से यह जरूरी है ताकि सर्जरी के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
  • SHARE
  • FOLLOW
इसलिए कुछ नहीं खाना चाहिए सर्जरी से पहले...

सामान्यतः आपने सुना होगा कि सर्जरी के 10 से 12 घंटे पहले तक कुछ नहीं खाना चाहिए। असल में स्वास्थ्य की दृष्टि से यह जरूरी है ताकि सर्जरी के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। आइए जानते हैं कि सर्जरी के पहले खा लेने से किस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

surgery

संक्रमण

यदि आपकी सर्जरी गैस्ट्रोइंटेस्टाइन सिस्टम में सर्जरी है तो आपको निश्चित ही सर्जरी के 10 से 12 घंटे पहले तक कुछ नहीं खाना चाहिए। क्योंकि यदि आपने इस नियम को नहीं माना तो हो सकता है कि आपके इंटेस्टाइल में सर्जन को खाना मिले या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपके खाना खाने की वजह से सर्जरी में कम्प्लीकेशन आ रहे हों या फिर संक्रमण का खतरा हो। कई बार मरीज द्वारा खाना लेने के कारण सर्जरी रद्द भी कर दी जाती है।

इसे भी पढ़ेंः अलर्ट! इन 4 तरह के लोगों के लिए जहर है तरबूज

उल्टी होना

अगर आपने सर्जरी के पहले खाना खा लिया है तो एनेस्थेसिया देने के बाद हो सकता है कि मरीज को उल्टी हो जाए। ऐसा भी हो सकता है कि सर्जरी के दौरान ही मरीज उल्टी कर दे। अतः इस बात का ख्याल रखें कि सर्जरी के पहले खाना कतई न खाएं। यह बिल्कुल सेफ नहीं है।

पैरालाइज

सर्जरी के पहले खाना खा लेने से मरीज को गंभीर समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। उसे एनेस्थेसिया के बाद स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। मरीज पैरालाइज भी हो सकता है। इतना ही नहीं कई बार खाना खा लेने की वजह से मरीज के लंग्स में दिक्कत हो सकती है। उसे सांस लेने में समस्या हो सकती है। इससे ऐसाभी हो सकता है कि मरीज की रिकवरी बहुत धीमी हो जाए।

इसे भी पढ़ेंः हार्मोनल असंतुलन से पुरूषों को हो सकती है ये जानलेवा बीमारी!

भारी खाने से बचें

सर्जरी के 8 से 12 घंटे पहले यदि आपने न खाने का निश्चय किया है, तो यह बहुत अच्छी बात है। इससे सर्जरी के सफल होने की संभावना ज्यादा रहती है। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि सर्जरी के पहले जब भी खाना खाते हैं, हल्का खाएं। यदि आपने भारी खाना खाया तो समझें कि इसे पचने में समय लगेगा जो कि सर्जरी के लिए एक आफत हो सकती है।

अगर लेनी हो नियमित दवा

कई बार सर्जन सर्जरी के पहले आपको अपनी नियमित दवा लेने के लिए कह सकता है। लेकिन इस दौरान जो बात ध्यान रखने की है, वह है कि आप ज्यादा पानी में दवा न पिएं। कम पानी में यानी एक या दो घूट  पानी में ही दवा ले लें। लेकिन यदि सर्जन ने आपको दवा लेने को न कहा हो तो किसी भी रूप में दवा न लें। इससे सर्जरी के दौरान परेशानी हो सकती है। इसका असर आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर पड़ सकता है।

सप्ताहभर पहले से पौष्टिक आहार लें

कोशिश करें कि सर्जरी के पहले से ही अपनी डाइट मेनटेन करें। इस दौरान अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार शामिल करें। यही नहीं यह भी कोशिश करें कि आप अपनी कैलोरी और वसा कम कर सकें। इससे आप न सिर्फ पतली हो जाएंगी बल्कि सर्जरी के दौरान सर्जन को सुविधा भी होगी। विशेषज्ञों की मानें तो सर्जरी के पहले अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन शामिल करें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Diseases Related Articles In Hindi

Read Next

हर साधारण बीमारी का 1 ही इलाज, वह है ये 1 डाइट, एक्सरसाइज और फिटनेस टिप

Disclaimer