डायबिटीज में बढ़ जाती है त्‍वचा संबंधी बीमारियां, ऐसे करें बचाव

अनियंत्रित ब्लड शुगर त्वचा को रूखा बना देता है जो आसानी से खरोंच, खुजली, इत्यादि द्वारा घायल हो सकती है। यदि इन मामूली चोटों पर ध्यान नहीं दिया जाये तो बाद में यह प्रमुख समस्याओं का कारण बन सकती है। ऐसी स्थिति में त्‍वचा की देखभाल कैसे की जाए यह समझना जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज में बढ़ जाती है त्‍वचा संबंधी बीमारियां, ऐसे करें बचाव

डायबिटीज शरीर के कई हिस्‍सों को प्रभावित करती है। इनमें त्‍वचा भी शामिल है। अनियंत्रित ब्लड शुगर त्वचा को रूखा बना देता है जो आसानी से खरोंच, खुजली, इत्यादि द्वारा घायल हो सकती है। यदि इन मामूली चोटों पर ध्यान नहीं दिया जाये तो बाद में यह प्रमुख समस्याओं का कारण बन सकती है। ऐसी स्थिति में त्‍वचा की देखभाल कैसे की जाए यह समझना जरूरी है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि त्‍वचा की देखभाल कैसे करें।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ इन 5 बातों का रखें ध्यान, डायबिटीज रहेगी दूर

त्वचा का रूखापन

डायबिटीज के रोगियों की सूखी त्वचा होने की अधिक संभावना होती है। यह उच्च ब्लड शुगर के स्तर के कारण होता है। रूखी त्वचा में संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है। इसके अलावा, रूखी त्वचा को खरोचने से भी संक्रमण होने का खतरा रहता है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज का दिमाग पर होता है बुरा असर, ये है वजह

रूखी त्वचा की ऐसे करें देखभाल

  • ब्लड शुगर को नियंत्रित करके त्वचा का रूखापन दूर किया जा सकता है
  • रूखापन कम करने के लिए हमेशा मोइशचराइसिंग साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए
  • सर्दियों में बहुत अधिक गरम पानी से न नहाएँ
  • पंजों की उँगलियों के बीच क्रीम न लगाएँ वरना फंगल संक्रमण हो सकता है

त्वचा पर चोट या छाले होने पर  

अक्सर छोटी-मोटी चोट लग जाती है पर लोग उसे अनदेखा कर देते हैं। डाइबिटिस से पीड़ित लोगों को छाले भी हो जाते हैं। यह छाले ज़्यादातर पंजों, हथेलियों, उँगलियों या पैरों पर होते हैं। वैसे तो वो अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन उनको नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए।

ऐसे करें बचाव  

छोटी से छोटी चोट को नज़र अंदाज़ न करें। चोट को साफ पानी और साबुन से साफ करें और साफ कपड़े से पोंछे या हवा में सूखने दें, डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उस पर कोई दवा लगाएँ। यदि चोट या घाव बड़ा है तो फौरन डॉक्टर के पास जाएँ छाले को कभी भी अपने आप फोड़ने की कोशिश न करें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Diabetes In Hindi

Read Next

डायबिटीज का दिमाग पर होता है बुरा असर, ये है वजह

Disclaimer