समय से पहले जन्म लेने वालों बच्चों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं की संभावना रहती है लेकिन हाल ही में हुए शोध में सामने आया है कि समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों में अस्थमा का खतरा भी हो सकता है। शोध की मानें तो समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चे यानी प्रीमैच्योर बच्चे को दमा का खतरा अधिक होता है।
ब्रिटेन की ईडनबर्ग यूनिवर्सिटी और नीदरलैंड के मैस्ट्रिच यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के आधार पर यह दावा किया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि विद्याभ्यास से पूर्व के शिशुओं और स्कूल जाने वाले बच्चों में दमा विकसित होने के लक्षण समान हैं।
शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह समझना महत्वपूर्ण है कि समय से पूर्व जन्मे बच्चों में दमे का खतरा क्यों होता है, क्योंकि बचपन में होने वाले दमा को जल्द ठीक किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और माता-पिता को समय से पूर्व जन्मे बच्चों में दमा के बढ़ते खतरों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है, ताकि शीघ्र उपचार और बचाव संभव हो सके।
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि समय से पूर्व जन्मे बच्चों पर नजर रखकर और इलाज के तरीके में बदलाव लाकर हम भविष्य में होने वाली दमा सहित सांस की गंभीर बीमारियों के खतरों को कम कर सकते हैं। हमारे परिणाम, समय से पूर्व जन्मे बच्चों में दमा और दमे जैसी बीमारियों से बचाव करने और उनके उपचार में मदद करेंगे।
source-द ऑस्ट्रेलियन
Read more Health News In Hindi