सगाई के एक साल बाद टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह और ऐक्ट्रेस हेजल कीच बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए। मंगलवार को उनके गृहनगर चंडीगढ़ में इस स्टार जोड़ी की मेंहदी सेरेमनी हुई है और बुधवार यानी 30 नवंबर को ये खूबसूरत जोड़ी सात फेरे लेकर एकदूजे की हो गई।
युवराज और हेजल एक साल से ज्यादा समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन उनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि मीडिया में उनके अफेयर की खबरें आती रहीं लेकिन युवराज और हेजल के रिश्तों के बारे में पहली बार लोगों को तब पता चला जब इस जोड़ी ने दुनिया को अपनी सगाई की जानकारी दी। 12 नवंबर 2015 को युवराज और हेजल ने बाली में सगाई की थी।
आखिरकार टीम इंडिया के सबसे हॉट खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड की ऐक्ट्रेस और ब्रिटिश मॉडल हेजल कीज के साथ 30 नंवबर 2016 को विवाह के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया।
इस शादी का जश्न युवराज के चंडीगढ़ स्थित घर में पहले से ही शुरू हो चुका था लेकिन इंग्लैंड टीम को मोहाली टेस्ट में 4 दिन में ही हराने के बाद टीम इंडिया के भी शामिल होने से मजा दोगुना हो गया। युवराज ने विराट कोहली सहित टीम इंडिया के अपने साथियों के साथ जमकर मस्ती करके अपने जीवन के सबसे यादगार दिनों को और यादगार बना दिया।
हेजल कीच में युवराज की मां शबनम सिंह को अपना अक्स दिखाई देता है तो युवराज उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं। वहीं हेजल कीच भी युवराज को जीवनसाथी के रूप में पाकर बहुत खुश हैं और कहती हैं कि उन्हें इस दुनिया का सबसे अच्छा इंसान जीवनसाथी के रूप में मिला है।
युवराज सिंह ने अपने शादी समारोह की भव्य और शानदार जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में युवराज और हेजल कीच ट्रेडिशनल ड्रेसेज में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। तो देर किस बात की चलिए आपको भी कराते हैं युवराज के शादी समारोह की सैर...