1 साल के बच्‍चे को मीठा खिलाने से हो सकती हैं ये स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍यायें

जिनमें कृत्रिम मीठा डाला जाता है, वे आपके शिशु के लिए सही नहीं हैं। इनमें कोई पोषक तत्व नहीं होता है। शिशुओं में मीठा खाने की लत हो जाती है। ये लत शिशु के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। शिशुओं को मीठा खिलाने के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से पढ़े।
  • SHARE
  • FOLLOW
1 साल के बच्‍चे को मीठा खिलाने से हो सकती हैं ये स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍यायें


स्तन दूध में मौजूद शर्करा के कारण शिशुओं को मीठे स्वाद की आदत हो जाती है।मीठे की ये आदत आपके शिशु के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है। डॉक्टर्स के अनुसार शिशु को मीठा देने की शुरुआत करना तभी सही है, जब वह ठोस आहार का आनंद लेना शुरु कर चुका हो। एक साल तक के बच्चे को चीनी की जगह प्राकृतिक रूप से मीठे फल उसे दिये जा सकते हैं। एक साल से कम उम्र के बच्चों को चीनी का सेवन कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है।

  • सफेद चीनी रिफाइंड होती है, इसलिए उसमें केमिकल होते हैं। ये केमिकल बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कुछ क्लिनिकल स्टडीज में ये बात सामने आई हैं कि छोटे बच्चों को ज्यादा शुगर देने से भविष्य में उनका दिल की बीमारी का जोखिम बढ़ जाता है। चीनी के ज्यादा सेवन से बच्चे को बाद में ध्यान केंद्रित करने में समस्या होती है।

newborn

  • बच्चे के स्वास्थ्य के लिए ज्यादा मीठा अच्छा नहीं होता, क्योंकि इसका सीधा संबंध दांत से होता है। मीठे खाद्य और पेय पदार्थ शिशु के उभरते दांतों के लिए हानिकारक हैं। शिशु को चीनी की लत लग सकती है और इसका अत्याधिक सेवन भविष्य में मोटापे, मधुमेह की बीमारियों का कारण बनता है।

इसे भी पढ़ें- इम्यून सिस्टम को रीचार्ज करने के 8 टिप्स

  • अधिक मीठा खाने वाला बच्चा ठीक से भोजन नहीं कर पाता है। ज्यादा मीठा खाने से व पौष्टिक आहार न मिलने से एनीमिया हो सकता है। शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। शिशु की इम्यूनिटी कम होने से उसे इंफेक्शन और कई बीमारियां होने का खतरा पैदा हो जाता है।
  • अक्सर मीठे की जगह पर शहद की दिया जाता है, लेकिन एक साल से कम के शिशु के लिए ये भी हानिकारक है।  शहद में एक विशेष प्रकार का जीवाणु हो सकता है, जो एक गंभीर, मगर दुर्लभ प्रकार का पेट संक्रमण या भोजन विषाक्तता पैदा कर सकता है। इसे बॉटुलिज्म कहा जाता है।
  • बाज़ार में मिलने वाले बेबी फूड में भी हाई शुगर होता है। बेबी फूड का लेबल ठीक से पढ़कर ही खरीदें। कैन वाले फल शिशु को न दें, उसमें काफी शुगर होता है।पैक्ड जूस में भी काफी शुगर होती है, शिशु को इसकी जगह ताज़ा जूस दें।बिस्किट और कुकीज ज्यादा न दें।
  • आप उसके दूध में कुछ अन्य स्वाद मिलाना चाहती हैं, तो फलों वाले मिल्कशेक आजमा सकती हैं। आप केला, आम, चीकू और स्ट्राबेरी जैसे ताजे फल इस्तेमाल कर सकती हैं। ये फल प्राकृतिक रूप से मीठे तो होते ही हैं, साथ ही इनमें बहुमूल्य विटामिन और खनिज भी होते हैं।



ध्यान रखें कि रात में सोते हुए तो बिलकुल भी अपने शिशु को कोई भी मीठा तरल पदार्थ न दें। इस प्रकार इन चीजों पर विशेष ध्यान रख कर, शिशु के दांत ख़राब होने से रोका जा सकता है।दूध पिलाने के बाद बच्चें का मुँह अच्छे तरीके से साफ़ कर दें।

 

Image Source-Getty

Read More Article on Parenting in Hindi

Read Next

बच्चों को खेलने दें ये 4 गेम, 10 दिन में बढ़ेगा IQ लेवल!

Disclaimer