रेखा जैसे जवां दिखना चाहते हैं तो अपनाएं इन 3 औषधियों का मेल

अगर आप भी बढ़ती उम्र में जवां दिखना चाहते हैं और बढ़ती उम्र के असर को कम करना चाहते हैं, तो कुछ हर्ब को अपने खान-पान में शामिल कर ऐसा कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
रेखा जैसे जवां दिखना चाहते हैं तो अपनाएं इन 3 औषधियों का मेल

रेखा की सदाबहार खूबसूरती के हम सभी कायल हैं और उनकी तरह ताउम्र खूबसूरत बने रहने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। कोई सदा जवां रहने के लिए महंगे प्रसाधनों पर पैसे खर्च करता है तो कोई दवाओं पर। लेकिन क्‍या कभी आपने अपनी किचन में मौजूद चीजों पर गौर किया है, शायद नहीं।

जी हां, अगर आप भी बढ़ती उम्र में जवां दिखना चाहते हैं और बढ़ती उम्र के असर को कम करना चाहते हैं, तो कुछ चीजों को अपने खान-पान में शामिल कर ऐसा कर सकते हैं। आज हम आपको रेखा जैसी सदाबहार खूबसूरती पाने और कई रोगों को दूर करने वाली 3 औषधियों के मेल के बारे में बता रहे हैं।

herbs in hindi

औषधि के लिए आवश्यक सामग्री

  • 250 ग्राम मेथीदाना
  • 100 ग्राम अजवाइन
  • 50 ग्राम काली जीरी

इसे भी पढ़े : 10 साल जवां दिख सकती है आप

 

औषिधि तैयार करने का तरीका

मेथीदाना, अजवाइन और काली जीरी तीनों चीजों को अच्‍छे से साफ करके हल्‍का-हल्‍का सेंक लें। इसे बहुत ज्‍यादा नहीं सेंकना चाहिए। फिर तीनों को अच्‍छी तरह मिक्‍स करके उनका पाउडर बना लें। फिर इसे किसी कांच की बोतल में भरकर रख लें।

कुछ लोग कलौंजी को काली जीरी समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है काली जीरी कलौंजी से अलग होती है जो पंसारी या आयुर्वेद की दुकान से मिल जाएगी।


औषधि का सेवन करने का तरीका

  • रात को सोते समय इस औषधि के एक चम्‍मच पाउडर को एक गिलास गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए।
  • इसे हमेशा गुनगुने पानी के साथ ही लेना चाहिए।
  • इसे लेने के बाद कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए।
  • यह औषधि किसी भी उम्र का व्‍यक्ति ले सकता है।

इसे भी पढ़े : अब किसी भी उम्र में पाएं स्वस्थ त्वचा

कैसे काम करती है यह औषधि

  • इस औषधि को रोजाना लेने से शरीर अच्‍छी तरह से डिटॉक्‍स हो जाता है।
  • इस औषधि से एक्‍सट्रा फैट गलता है और नए शुद्ध ब्‍लड का संचार होता है।
  • त्‍वचा की झुर्रियां अपने आप दूर हो जाती है और आपका शरीर सुंदर बन जाता है।
  • आपको दो से तीन महीनों के भीतर फर्क महसूस होने लगता है।


अन्‍य रोगों में फायदेमंद

  • अर्थराइटिस दूर करता है
  • हड्डियां मजबूत होंगी।
  • आंखों की रोशनी बढ़ेगी।
  • बालों का विकास होगा।
  • दिमाग तेज होगा।
  • कफ और कब्‍ज की समस्‍या से मुक्ति मिलेगी।
  • हृदय की कार्य क्षमता बढ़ेगी।

तो देर किस बात की, क्‍यों न जवां दिखने के लिए आज से ही इस औषधि को लेना शुरू करें।

Image Source : Getty

Read More Articles on Herbs in Hindi

Read Next

खाने की लत से जानें अपने स्‍वास्‍थ्‍य का हाल

Disclaimer