
खाने की लत अच्छी और बुरी दोनों तरह की हो सकती है, आपकी खाने की लत आपके स्वास्थ्य के बारे में बताती है, इस लेख में जानिये खाने की लत से कैसे जानें स्वास्थ्य का हाल।
फूड एडिक्शन अर्थात किसी एक या कई चीजों को खाने की लत। ये अच्छी और बुरी दोनों तरह की हो सकती है। लेकिन दोनों ही स्थितियों में नतीजा हानिकारक ही होता है। फूड क्रेविंग सिर्फ लत ही नहीं बल्कि शरीर में किसी तत्व की कमी का इशारा भी हो सकती है। वहीं खान-पान संबंधी जागरुकता का जरूरत से ज्यादा होने के चलते कुछ खास चीजों का सेवन अधिक करने के कारण कई बार शरीर के लिए जरूरी अन्य पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, जो परेशानी का कारण बन जाता है। खैर खाने की लत स्वास्थ्य का हाल भी बताती है और इसके कई कारण होते हैं। चलिये जानें क्या हैं ये कारण-
इसे भी पढ़ें: डार्क सर्कल से निजात दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे
डोपामाइन की तेज़ गतिविधि
मोटे लोगों के दिमाग में आदतें निर्मित करने वाले क्षेत्र में डोपामाइन गतिविधि उनके पतले समकक्षों की तुलना में ज्यादा तेज होती है। डोपामाइन एक न्यूरोट्रांसमीटर है, जो दिमाग के पुरस्कार एवं प्रसन्नता वाले केंद्रों को नियंत्रित करने में सहयोग देता है। अमेरिका में नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ के केविन हाल के अनुसार भोजन चेतन की अपेक्षा अचेतन आदतों पर आधारित होता है, खासतौर पर तब जब स्वादिष्ट भोजन के संकेत व्यावहारिक रूप से हर जगह मौजूद हों। इस अध्ययन में मोटे शरीर वाली 43 महिलाओं और पुरुषों को शामिल किया गया था।
इसे भी पढ़ें : कौन सा चॉकलेट है हेल्दी ? वाइट, मिल्क या डार्क!
दिमाग की वजह से खाते हैं ज्यादा
वैज्ञानिकों ने दिमाग में एक ऐसे भाग का पता लगाया जो ज्यादा खाने की आदत के लिए उत्तरदायी है। यह खोज इस विकार के प्रभावी उपचार की दिशा में उपयोगी भी है। शोधकर्ताओं के मुताबिक ज्यादा खाने की आदत और चीनी की लत स्वास्थ्य के लिए बड़ा जोखिम है। विशेषज्ञों ने बताया कि चूहे पर किए गए प्रयोग में देखा गया कि दिमाग का न्यूरल सर्किट अधिक खाने या चीनी सेवन को नियंत्रित करता है। प्रमुख शोधकर्ता व मैसाचुसेट्स इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के के. टेय के अनुसार समाज की इस तल के कारण सबसे बड़ी समस्या मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज है।
मनमौजियों लोगों को लग जाती है खाने की लत
यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्ज के फ्रेंकलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में मनोविज्ञान के सहायक प्रोफेसर जेम्स मैककिलोप के एक अध्ययन के अनुसार मनमौजी आचरण, मोटापे से आवश्यक रूप से नहीं जुडा है लेकिन मनमौजीपन खाने की लत का कारण हो सकता है। एक बात यह भी सामने आई है कि उच्च वसा, सोडियम व शर्करा वाले खाद्य मनमौजियों में नशीली दवाओं की तरह तलब पैदा करते हैं। मैककिलोप के मुताबिक, वे अब यह जानने की कोशिश करेंगे कि वे तीव्र लालसाएं मोटापा बढाने में कैसे भूमिका निभाती हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Healthy Eating In Hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।