बिना ऑपरेशन कराए इस तरह घटाएं वजन, होगा दोगुना फायदा

जो लोग वजन घटाने के लिए ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते, वे इंडोस्कोपिक स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी (ईएसजी) के जरिए बिना ऑपरेशन के सफलतापूर्वक अपना वजन कम कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बिना ऑपरेशन कराए इस तरह घटाएं वजन, होगा दोगुना फायदा

जो लोग वजन घटाने के लिए ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते, वे इंडोस्कोपिक स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी (ईएसजी) के जरिए बिना ऑपरेशन के सफलतापूर्वक अपना वजन कम कर सकते हैं।

loss

ईएसजी तोंद को कम कर देती है। इसमें बिना शल्य चिकित्सा के इंडोस्कोपिक सूचरिंग उपकरण से पेट का आकार कम किया जाता है। न्यूयॉर्क के वेइल कार्नेल मेडिसिन में सहायक प्रोफेसर रीम जेड शरीहा ने कहा, "वर्षो से वजन घटाने की मांग करने वाले रोगियों के पास सीमित विकल्प थे, क्योंकि वे शल्य चिकित्सा नहीं कराना चाहते थे या इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते थे।"

शरीहा ने कहा, "हमारे शोध से पता चला है कि ईएसजी वह उपचार हो सकता है जिसकी वह तलाश में थे। इसमें शल्य चिकित्सा से कम चीर-फाड़ होती है और उनके स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्यों को पाने में मदद करता है।"

शोध में बताया गया है कि ईएसजी मोटे लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मददगार व सुरक्षित और प्रभावी है। इसे मोटापे के खिलाफ रोगियों व चिकित्सकों के लिए एकदूसरे औजार को रूप में देखा जाना चाहिए।

News Source- IANS

Read More Health Related Articles In Hindi

Read Next

इस वजह से बच्चे करते हैं बिस्तर गीला

Disclaimer