अकल दाढ़ यानि विजडम टूथ सबसे आखरी में निकलने वाला दांत है। यह दांत सबसे अंत में आते हैं, इसलिए खुद के लिए जगह बनाने के लिए अन्य दांतों को धक्का देते हैं। जिसकी वजह से मसूड़ों पर काफी दबाव पड़ता है। अकल दाढ आने के दौरान दांतों में सूजन, दांत में दर्द, बेचैनी जैसी महसूस होती है। मसूड़ों में सूजन की वजह से प्रभावित हिस्सों में दर्द होने लगता है। कुछ लोगों को इस वजह से सिरदर्द जैसी अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। अकल दाढ़ की वजह से होने वाले दर्द को आप कई एलोपैथिक दवाइयों से ठीक कर सकते हैं, लेकिन इस दर्द से छुटकारा आप आयुरवेदिक तरीकों से भी पा सकते हैं। आयुर्वेद में कई ऐसी सामाग्री है, जिसका इस्तेमाल करके आप घर में ही अकल दाढ़ की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं आयुर्वेद के (remedy for wisdom tooth pain) उन नुस्खों के बारे में-
1. लौंग से पाएं अकल दाढ़ के दर्द से राहत
दांतों में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने में लौंग काफी गुणकारी साबित हो सकता है। दरअसल, लौंग में एनाल्जेसिक गुण मौजूद होता है, जो दांत में होने वाले दर्द को दूर करने में आपकी मदद करता है। इसके अलावा लौंग में एंटी-सेप्टिक, एंटी-फंगल, एंटी-वायरल और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो अकल दाढ़ से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद है।
इसे भी पढ़ें - पीरियड्स के दौरान पेट में मरोड़ और दर्द से राहत दिलाएंगे आयुर्वेद के ये 6 नुस्खे
दांतों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए लौंग या फिर लौंग के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक लौंग। इस लौंग को अपने दांतों के नीचें दबाएं, ताकि यह आपके दांतों के नीचे से न हिले। इसके अलावा आप वैकल्पिक रूप में लौंग के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. लहसुन दांत के दर्द से दिलाए राहत
लहसुन में एलिसिन (Allicin) नामक यौगिक मौजूद होता है, जो एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। लहसुन का यह गुण दर्द से राहत दिलाने में कारगर है। इतना ही नहीं, लहसुन में एनाल्जेसिक (Analgesic) यानी दर्दरोधी गुण होता है, जो शरीर में होने वाले दर्द को दूर करता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह में फैल रहे संक्रमण से हमारा बचाव करता है।
इसे भी पढ़ें - फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए 4 आयुर्वेदिक लेप, जानें घर पर बनाने का तरीका
दांतों में लहसुन का इस्तेमाल करने के लिए लहसुन की कुछ कलियां लें। इन कलियों को अच्छी तरह से कुचल लें। अब इस पेस्ट को अपने दाढ़ के आसपास लगाएं। इसके अलावा आप लहसुन को चबा भी सकते हैं। इन उपायों से दांत में होने वाले दर्द से काफी राहत मिल सकता है।
3. नमक का पानी से दाढ़ के दर्द से दिलाए छुटकारा
सफेद नमक के पानी से कुल्ला करने से दांत और गले में होने वाले दर्द से राहत पा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से अकल दाढ़ के दर्द को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा आप सेंधा नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, सेंधा नमक एक बेहतरीन दर्द निवारक है। इससे अकल दाढ़ में होने वाले दर्द, सूजन से राहत पाया जा सकता है।
नमक का पानी इस्तेमाल करने के लिए 1 गिलास गर्म पानी में 2 चम्मच नमक डालें। अब इस पानी से कुल्ला करें। ध्यान रखें कि पानी हल्का गुनगुना होना चाहिए।
4. अकल दाढ़ के दर्द से राहत दिलाए अमरूद की पत्तियां
अमरूद की पत्तियों में एनाल्जेसिक (Analgesic) गुण पाया जाता है, जो दर्द को कम करने में लाभकारी है। इसके अलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाया जाता है, जिससे दांत में होने वाले दर्द से राहत मिल सकता है।
दांत में दर्द से राहत पाने के लिए 1 मुट्ठी अमरूद की पत्तियां लें। इसमें 2 गिलास पानी डालें। इसके बाद इसे अच्छी तरह उबालें। अब पानी को एक बोतल में भरकर रखें। जरूरत पड़ने पर पानी को हल्का सा गुनगुना करके इससे कुल्ला करें। इससे आपको कई फायदे हो सकते हैं।
अकल दाढ़ या फिर दांत में होने वाले दर्द से ये आयुर्वेदिक नुस्खे राहत दिला सकते हैं। लेकिन अगर आपको ज्यादा दर्द महसूस हो, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। ताकि अन्य परेशानी होने पर आपका सही इलाज हो सके।
Read More Articles On Ayurveda In Hindi