सर्दियों में कई बार ठंड ज्यादा हो, तो आप सुबह-सुबह नहाने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आपको किसी से मिलने जाना हो, जल्दी ऑफिस निकलना हो या कोई मीटिंग हो, तो बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है। न नहाने के कारण आपके चेहरे पर रात की थकान और आलस नजर आते हैं, जिससे आपका रंग भी उतर जाता है। ऐसे में आप कपड़े बदलकर और हाथ-पांव धोकर जल्दी से तैयार तो हो जाते हैं, मगर आपके चेहरे पर ग्लो नजर नहीं आता है। ऐसी स्थितियों में चेहरे की अच्छी तरह सफाई करने और ग्लो लाने के लिए आप 'फेशियल मिस्ट' या 'फेशियल स्प्रे' का सहारा ले सकते हैं। खास बात ये है कि इस फेशियल मिस्ट को आप घर पर खुद ही बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने का आसान तरीका।
गुलाबजल से बनाएं चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाने वाला फेशियल मिस्ट
इस फेशियल मिस्ट को बनाने के लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत पड़ेगी।
- 50mL गुलाबजल (Rose Water)
- 2-3 चम्मच आपका मनपसंद एसेंशियल ऑयल या ग्लिसरीन
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 1 खीरा
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 10 बादाम से बनाएं रंग निखारने की क्रीम (Skin Whitening Cream), 5 दिन में ही दिखेगा जादुई असर
फेशियल मिस्ट बनाने का तरीका
- सबसे पहले खीरे का छिलका छीलकर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और ब्लेंडर में डालकर इसे पीस लें।
- अब चाय छानने वाली छन्नी या पनीर छानने वाले कपड़े से इस खीरे के पेस्ट को छानकर खीरे का रस निकाल लें।
- इस रस को एक बाउल में डालें।
- इसमें गुलाबजल, नींबू का रस और एसेंशियल ऑयल मिलाएं। (आप लैवेंडर, कैमोमाइल या टी-ट्री एसेंशियल ऑयल मिला सकते हैं)
- इन सभी को चम्मच की सहायता से अच्छी तरह मिलाएं और फिर एयर टाइट स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें।
- बस आपका फेशियल मिस्ट या स्प्रे तैयार है।
कैसे करना है इस फेशियल मिस्ट का इस्तेमाल
जब भी आपको लगता है कि आपका चेहरा थका हुआ, आलस से भरा हुआ लग रहा है या चेहरे का ग्लो खो गया है, तो आप इस इस फेशियल मिस्ट की स्प्रे बॉटल से अपने चेहरे पर 2-3 स्प्रे मारें और फिर टिशू पेपर की मदद से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद दोबारा 2-3 स्प्रे मार लें। बस आपके चेहरा 1 मिनट के भीतर ही ग्लो करने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: चुकंदर से बनाएं त्वचा में निखार लाने वाली स्पेशल क्रीम, सर्दियों में भी रहेगा चेहरे पर ग्लो
इन बातों का रखें ध्यान
ये फेशियल मिस्ट आपके चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाता है। मगर चेहरे की अच्छी सफाई और डर्ट पार्टिकल्स को हटाने के लिए दिन में कम से कम 1 बार फेस वॉश से चेहरा धोना जरूरी है। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि कई दिन तक न नहाने से भी आपको कई तरह की त्वचा समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए सप्ताह में कम से कम 3-4 दिन जरूर नहाएं।
Read more articles on Skin Care in Hindi