What can be the Reasons of Losing Balance of the Body while Walking in Hindi: कई लोग अक्सर चलते-चलते असंतुलित होकर गिरते-गिरते बच जाते हैं या बैलेंस नहीं बना पाने पर गिर भी जाते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? अक्सर लोग इस स्थिति को व्यक्ति की भूल या ध्यान नहीं देने का परिणाम मानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा एक मेडिकल स्थिति के कारण भी हो सकता है। अगर आपका जवाब नहीं है, तो आज हम आपको अटैक्सिया के बारे में बताएंगे। यह मांसपेशियों पर नियंत्रण खोने की स्थिति है। इसे बीमारी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि यह स्थिति कई अंतर्निहित बीमारियों (Underlying Diseases) का लक्षण हो सकती है। अटैक्सिया से पीड़ित लोगों को संतुलन और समन्वय में बनाने में परेशानी होती है। इससे चलने, बोलने और खाने की समस्या हो सकती है। इस स्थिति के बारे में एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट और एमडी मेडिसिन डॉ. प्रियंका शेरावत से जानते हैं। साथ ही, हम बॉडी इम्बैलेंस होने के पीछे छिपे कारणों के बारे में भी जानेंगे।
अटैक्सिया क्या है?- What is Ataxia
बता दें कि अटैक्सिया एक विकार है, जिसमें शरीर के समन्वय को बनाने में समस्या होती है। इससे व्यक्ति का मसल्स पर नियंत्रण कम हो जाता है, जिससे चलने, बोलने, हाथों का इस्तेमाल करने और आंखों को हिलाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ध्यान रखें कि अटैक्सिया की समस्या किसी अन्य बीमारी के लक्षण की तरह भी हो सकती है।
अटैक्सिया होने के क्या कारण हैं?- What are the Causes of Ataxia
अटैक्सिया होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। ऐसा मस्तिष्क के सेरिबैलम हिस्से में डैमेज, तंत्रिका तंत्र के दूसरे हिस्सों में डैमेज, सिर में चोट लगना, दिमाग में ऑक्सीजन की कमी, लंबे समय तक शराब का सेवन और अनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि बॉडी अटैक्सिया के अलावा, अन्य किन कारणों से असंतुलित हो सकती है।
View this post on Instagram
बॉडी के असंतुलित होने के पीछे की वजह क्या है?- What is the Reason Behind the Body becoming Unbalanced
विटामिन-बी12 की कमी के कारण
अगर शरीर में विटामिन-बी12 की कमी होती है, तो संतुलन की समस्या हो सकती है। दरअसल, विटामिन-बी12 की कमी से नसों को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आप बॉडी एक सही तरह से संतुलन और समन्वय नहीं बना पाते हैं।
इसे भी पढ़ें- पुरुषों के लिए बहुत जरूरी होता है विटामिन-बी12, इन फूड्स को जरूर करें डाइट में शामिल
विटामिन-ई की कमी के कारण
विटामिन-ई की कमी के कारण सजगता और समन्वय में कमी, चलने में कठिनाई और मांसपेशियों में कमजोरी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इस विटामिन की कमी के साथ समय से पहले जन्मे शिशुओं में एनीमिया की समस्या हो सकती है। यह विटामिन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
थायराइड कंट्रोल में नहीं होने के कारण
थायराइड कंट्रोल नहीं होने की वजह से संतुलन की समस्या हो सकती है। थायराइड ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन शरीर के मेटाबॉलिज्म, हृदय गति और तापमान को कंट्रोल करते हैं। ऐसा तब होता है, जब थायराइड ग्रंथि ठीक से काम नहीं करती है।
इसे भी पढ़ें- क्या हाइपरथायराइड के कारण हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है? जानें डॉक्टर से
बता दें कि दिमाग में सेरेबेलम नाम का एक जरूरी हिस्सा होता है। अगर कभी स्ट्रोक और इंफेक्शन की वजह से इस हिस्से में चोट पहुंचती है, तो इंसान बॉडी का संतुलन खो बैठता है। ऐसे में अगर आप भी सीधी लाइन में नहीं चल पाते हैं या चलते-चलते गिरने का डर लगा रहता है, तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।