अजनबियों से बात करना है अच्‍छा

रोजमर्रा की जिंदगी में आप अजनबियों से मिलते हैं, लेकिन शर्मीला स्‍वभाव होने के कारण उनसे बात करने में हिचकते हैं, जबकि अनजान लोगों से बात करना फायदेमंद होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अजनबियों से बात करना है अच्‍छा


अजनबी यानी अनजान लोगों से बात करना फायदेमंद है। यात्रा के दौरान या सार्वजनिक जगहों पर अक्‍सर आपकी मुलाकात ऐसे लोगों से हो जाती है जिनके बार में आपको कुछ नहीं पता होता है। ऐसे में अगर आप उनसे बात करने के लिए आप आगे बढ़ते हैं तो इससे न केवल आपकी जान-पहचान बढ़ती है बल्कि इससे आपको दूसरे अन्‍य फायदे भी होते हैं। इस लेख में विस्‍तार से जानिये अजनबियों से बात करना क्‍यों है फायदेमंद।
Talking to Strangers in Hindi

शोध के अनुसार

बस, ट्रेन, हवाई जहाज आदि से यात्रा के दौरान आपके बगल वाली सीट पर बैठने वाला व्‍यक्ति आपके लिए अनजान होता है। कई बार उससे आप नजरें मिलाते हैं, उसकी शारीरिक व्‍यक्तित्‍व का जायजा लेते हैं लेकिन उससे बात करने से हिचकते हैं, क्‍योंकि आप उससे अनजान हैं। आपको यह भी नहीं पता कि उसका मिजाज कैसा है और आपकी बात करने की पहल का नतीजा सकारात्‍मक होगा या नकारात्‍मक।

लेकिन शायद ही आपको पता हो कि अजनबी लोगों से बात करना आपके लिए फायदेमंद है। यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो द्वारा कराये गये शोध में यह बात सामने आयी कि अजनबियों से बात करने से व्‍यक्तित्‍व में निखार आता है और व्‍यक्ति व्‍यवहार कुशल बनता है। इस शोध की मानें तो यात्रा के दौरान अजनबियों से बात करने के बाद आनंद का एहसास होता है, खुशी मिलती है।

नये दोस्‍त बनते हैं

अगर अजनबी अगर आपका अच्‍छा दोस्‍त बन जाये तो आपके दोस्‍तों की संख्‍या बढ़ती है। ऐसा तभी संभव है जब आप अनजान लोगों से बात करेंगे, क्‍या पता रास्‍ते में आपको ऐसा साथी मिल जाये जो आपका अच्‍छा दोस्‍त साबित हो। अगर आपके और उसके विचार मिलते हैं तो दोस्‍ती और भी गहरी हो सकती है। इसलिए अजनबियों से बात करके आप दोस्‍तों की संख्‍या बढ़ा सकते हैं।


सीखते हैं

हम अपने जीवन में हर पल कुछ न कुछ नया सीखते हैं। ऐसे ही जब हम अजनबियों से बात करते हैं तो हमें कुछ अलग सीखने को मिलता है, नये विचारों और सामाजिक पहलुओं के बारे में सीखने को मिलता है। इसलिए नये दूसरें लोगों के रवैये को जानने और नया सीखने के लिए अनजान लोगों से बात कीजिए।

सामाजिक मूल्‍य बढ़ता है

अगर आप सामाजिक मूल्‍य बढ़ाना चाहते हैं, लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं, लोगों के बीच प्रचलित होना चाहते हैं तो अनजान लोगों से बात करने में पीछे न हटें। किसी कार्यक्रम के दौरान, यात्रा करते हुए जो लोग आपसे मिलते हैं वे इस समाज से जुड़े होते हैं, उनसे जान-पहचान करके आप अपना दायरा बढ़ाते हैं।
Talking to Strangers is Good in Hindi

खुशी मिलती है

अजनबी से बात करके खुशी मिलती है, यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो द्वारा किये गये शोध में यह बात भी सामने आयी है। यात्रा के दौरान अगर आप किसी से मिलते हैं तो इससे न केवल आपको सुकून मिलता है बल्कि यह आपको खुश भी रखता है। अगर अजनबी का व्‍यवहार आपसे मिल रहा है तो उससे बात करके आप खुश हो जाते हैं।

अनजान लोगों से बात करना हमेशा फायदेमंद है, अगर आप किसी अंजान से बात करते हैं तो यह दिखाता है कि आपका संचार कौशल बेहतर है। इसलिए अजनबियों से संवाद करनें में हिचके नहीं।

image source - getty

 

Read More Articles on Mental Health in Hindi

Read Next

कई बार आपको मजबूत बनाता है तनाव

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version