बुढ़ापे में नहीं भाता मीठा

आयु बढ़ने के साथ-साथ स्‍वाद की पसंद में कैसे बदलाव आने लगता है, जानने के लिए पढ़ें हमारी यह हेल्‍थ न्‍यूज।
  • SHARE
  • FOLLOW
बुढ़ापे में नहीं भाता मीठा

मीठा खाता बूढ़ा आदमी

उम्र बढ़ने के साथ-साथ स्‍वाद में भी बदलाव आता है। जापान के शोधकर्ताओं ने चूहों पर किए गए शोध के बाद यह निष्‍कर्ष निकाला है।

 

शोधकर्ताओं के मुताबिक मनुष्‍यों और जानवरों में आयु बढ़ने के साथ आहार और ऊर्जा की आवश्‍यकता कम हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि इसके पीछे स्‍वाद की पसंद में आए बदलाव के कारण होता है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर ऐसा क्‍यों होता है। इसके लिए शोधकर्ता विभिन्‍न आयु वर्ग के चूहों को अलग-अलग स्‍वाद की चीजें खिलाकर उनके स्‍वाद तंत्रिका पर इसके पड़ने वाले असर को दर्ज कर रहे हैं।

 

शुरूआत में शोधकर्ताओं ने पांच आयु वर्ग (शिशु, किशोर, युवा, अधेड़ और बूढ़े) के नर चूहों को मीठा, नमकीन, कड़वे स्‍वाद की चीजों को खिलाया गया। शोध में पाया गया कि बूढ़े चूहे मीठे को कम पसंद करने लगे और इसी के साथ कड़वी चीजों से घृणा करने लगे। बूढ़े चूहों में स्‍वाद के प्रति संवेदनशीलता भी कम हो जाती है।

 

जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी के चीजूको इनूई यामामोटो ने बताया कि हमारी जानकारी के मुताबिक पहली बार इस बात का पता चला है कि आयु बढ़ने के साथ स्‍वाद की पसंद में बदलाव आता है।



 

Read More Health News In Hindi

Read Next

स्‍तनपान से तेज होता है बच्‍चे का आईक्‍यू

Disclaimer