स्‍तनपान से तेज होता है बच्‍चे का आईक्‍यू

बोस्‍टन चिल्‍ड्रेन्‍स हॉस्पिटल के नए अध्‍ययन में यह बात सामने आई है कि बच्‍चे को जितने लंबे समय तक स्‍तनपान कराया जाता है, उनका आईक्‍यू उतना ही तेज होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्‍तनपान से तेज होता है बच्‍चे का आईक्‍यू


स्‍तनपान कराती महिलाबच्‍चे का पहला आहार होता है मां का दूध। मां के दूध से ही बच्‍चे का स्‍वास्‍थ्‍य और बौद्धिक क्षमता निर्धारित होती है। अगर नवजात को मां ने अधिक दूध पिलाया है तो उसका आईक्‍यू स्‍तर अन्‍य बच्‍चों की तुलना में ज्‍यादा होगा। बोस्‍टन चिल्‍ड्रेन्‍स हॉस्‍पीटल में हुए एक अध्‍ययन में यह बात सामने आई है।

 

मां के दूध में बच्चे के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं और जन्‍म लेने के बाद छ: महीने तक नवजात के लिए यह संपूर्ण आहार होता है। शिशु के शरीर की सारी जरूरतें इससे पूरी हो जाती हैं। जिन शिशुओं को मां का दूध दिया जाता है वे अन्य शिशुओं के मुकाबले कम बीमार पड़ते हैं और उनका दिमाग तेज होता है।

 

शोधकर्ताओं के मुताबिक जन्‍म लेने से पहले वर्ष के दौरान स्‍तनपान करने वाले बच्‍चों का आईक्‍यू सात वर्ष तक अपने हम उम्र बच्‍चों के मुकाबले काफी तेज हो जाता है। स्‍तनपान करने वाले बच्‍चों की भाषा पर पकड़ भी अच्‍छी होती है। वे किसी भी भाषा को आसानी से बोलना और समझना सीख लेते हैं। ऐसे बच्‍चे आगे चलकर भी भाषा संबंधी गलतियां कम करते हैं। बचपन में ही नहीं, वयस्‍क होने पर भी उन्‍हें इसका फायदा मिलता है।





Read More Health News In Hindi

Read Next

मोबाइल के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से बढ़ता है कैंसर का खतरा

Disclaimer