Doctor Verified

कुछ लोगों को टैनिंग ज्यादा क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें इसके कारण

Tanning Causes in Hindi: टैनिंग त्वचा की खूबसूरती को खराब कर सकती है। लेकिन कुछ लोग टैनिंग के प्रति ज्यादा संवेदनशील क्यों होते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
कुछ लोगों को टैनिंग ज्यादा क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें इसके कारण


Tanning Causes in Hindi: लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से टैनिंग होना बेहद आम है। टैनिंग की वजह से त्वचा डार्क नजर आने लगती है। त्वचा के जिस हिस्से पर टैनिंग होती है, वह अन्य हिस्से से काफी अलग नजर आती है। टैनिंग चेहरे, गर्दन या हाथों पर ज्यादा हो सकती है। टैनिंग त्वचा की खूबसूरती को भी कम कर देती है। वैसे तो धूप में रहने से टैनिंग का सामना सभी लोगों को करना पड़ता है। लेकिन फिर भी कुछ लोगों को जल्दी टैनिंग (Tanning in Hindi) हो जाती है। यानी अगर दो लोग धूप में बराबर समय बिता रहे हैं, तो एक को टैनिंग जल्दी हो सकती है। जबकि दूसरे व्यक्ति को टैनिंग की दिक्कत इतनी नहीं होती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किसी को टैनिंग ज्यादा क्यों होती है? तो आइए, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और सरीन स्किन सॉल्यूशन के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर सरीन से जानते हैं कि कुछ लोगों को ज्यादा टैनिंग क्यों होती है (Tanning Kyu Hoti Hai)?

कुछ लोगों को टैनिंग ज्यादा क्यों होती है?- Why Do Some People Tan More Than Others in Hindi

1. टायरोसिनेस बढ़ना

डॉ. अंकुर सरीन बताते हैं कि टैनिंग टायरोसिनेस नामक एंजाइम की एक्टिविटी पर निर्भर करता है। दरअसल, जब आप यूवी लाइट एक्सपोजर होता है, तो इस स्थिति में टैनिंग की समस्या (Tanning Problem) ज्यादा हो सकती है। यूवी लाइट एक्सपोजर की वजह से टायरोसिनेस एंजाइम बढ़ सकता है, इससे टैनिंग हो सकती है। अगर सन लाइट एक्सपोजर की वजह से आपके शरीर में भी टायरोसिनेज एंजाइम बढ़ता है तो टैनिंग की समस्या ज्यादा देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लगाएं खीरे और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

2. मेलेनोसोम का बढ़ना

टैनिंग मेलेनोसोम की डेंसिटी पर भी निर्भर करता है। जब यूवी लाइट एक्सपोजर की वजह से मेलेनोसोन की डेंसिटी बढ़ती है, तो इस स्थिति में टैनिंग की समस्या बढ़ सकती है।

sunscrean

3. सनस्क्रीन यूज न करना

अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो भी आपको जल्दी टैनिंग हो सकती है। इसलिए घर से बाहर निकलने पर आपको सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें गेहूं के आटे से बने ये 3 स्क्रब, रंगत में होगा सुधार

टैनिंग दूर करने के उपाय- How to Remove Tanning in Hindi

  • टैनिंग दूर करने के लिए आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
  • अगर आपको ज्यादा टैनिंग होती है, तो आलू का पेस्ट लगा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा की रंगत साफ होगी।
  • टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप दही और हल्दी का फेस पैक भी लगा सकते हैं। हल्दी त्वचा को साफ करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
  • जल्दी टैनिंग होती है, तो त्वचा पर टमाटर का इस्तेमाल जरूर करें। टमाटर में मौजूद गुण त्वचा को काला होने से बचा सकते हैं।
  • कच्चा दूध भी त्वचा की टैनिंग को दूर करने में मदद कर सकता है। आप कॉटन बॉल की मदद से त्वचा पर कच्चा दूध अप्लाई कर सकते हैं।
  • अगर आपकी त्वचा पर टैनिंग हो रखी है, तो आप बेसन और हल्दी का पेस्ट भी अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।
  • टैनिंग मिटाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिक्स करके भी चेहरे पर लगा सकते हैं।

अगर आपको भी धूप में निकलने से जल्दी टैनिंग हो जाती है, तो अपनी त्वचा को कवर करके रखें। साथ ही, सनस्क्रीन का उपयोग भी जरूर करें। सनस्क्रीन त्वचा को यूवी किरणों से बचाता है और धूप से त्वचा की रक्षा करता है। अगर आपको त्वचा पर पिग्मेंटेशन हो रखी है, तो एक्सपर्ट से जरूर कंसल्ट करें।

Read Next

स्ट्रेस टेस्ट करवाने से पहले न करें ये 5 गलतियां, वरना खराब आ सकता है रिजल्ट

Disclaimer