डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के सभी सदस्य देशों ने सामूहिक रूप से कोविड-19 (COVID-19) से लड़ने का संकल्प लिया और महामारी के दौरान सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बेहतर प्रक्रिया को मजबूत किया। बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए डब्ल्यूएचओ (WHO) के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार ने लगभग हर समुदाय को प्रभावित किया है, स्वास्थ्य प्रणालियों को प्रभावित किया है और अर्थव्यवस्थाओं और आजीविका को बाधित किया है। जिसके कारण सभी के ऊपर काफी बुरा पड़ा है। डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में प्राथमिकताओं को बेहतर समझने के लिए देशों का सर्वेक्षण किया।
'कोविड-19 से लड़ने का लिया संकल्प'
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ-साथ सदस्य देशों के प्रतिनिधियों, क्षेत्रीय निदेशक, डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र, डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह, के साथ the कलेक्टिव रिस्पॉन्स पर सीओवीआईडी -19 ’पर घोषणा पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि लोगों की साधारण स्वास्थ्य जरूरतें गायब नहीं होती हैं ऐसी असाधारण घटनाएं। स्वास्थ्य सुरक्षा केवल तीव्र घटनाओं को रोकने, तैयार करने और प्रतिक्रिया करने की क्षमता निर्माण के बारे में नहीं है। यह प्रतिक्रिया की अवधि के लिए और पुनर्प्राप्ति में जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को बनाए रखने की क्षमता निर्माण के बारे में भी होना चाहिए। इस दौरान सभी सदस्य देशों ने कोविड-19 (COVID-19) को लेकर अपने अलग-अलग उपायों और जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को बनाए रखने और महामारी के कारण प्रभावित लोगों को बहाल करने के लिए किए जा रहे कोशिशों को साझा किया।
इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में मेंटेंन हुई डाइट लेकिन कोरोना के बाद कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट! जानें किस फूड से रहेंगे हेल्दी
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल पर हुई चर्चा
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस महामारी को लेकर स्वास्थ्य कवरेज और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व के लिए अपनी-अपनी सहमति व्यक्त की, जो लोगों की अच्छी गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने के लिए है। इसमें सभी देश अपनी तरफ से सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों के दौरान जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बनाए रखने वाले प्रयासों की घोषणा और वर्तमान महामारी का इस्तेमाल अपने स्वास्थ्य प्रणालियों को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है।
स्वास्थ्य सेवाओं के बजट पर व्यक्त की सहमति
इस महामारी के दौरान लोगों के लिए सही स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए सभी सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त बजट आवंटित करने पर सहमति व्यक्त की। स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ महामारी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए, सदस्य देशों ने व्यावसायिक पेशेवरों और दूसरे संबंधित श्रमिकों के व्यावसायिक स्वास्थ्य, सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनें मगर न करें ये गलतियां, WHO ने वीडियो जारी कर बताया कौन सी गलती कर रहे हैं आप
11 सदस्य राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बात करते हुए, डॉक्टर खेत्रपाल सिंह ने सभी से कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को संक्रमण और हिंसा से सुरक्षित रखने और मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक सहायता देने की कोशिश करनी चाहिए। डॉक्टर खेत्रपाल सिंह ने इसके साथ ही कहा कि सभी लोग, सभी क्षेत्रों, सभी देशों और सभी भागीदारों को प्रतिक्रिया को मजबूत करने और फिर से वसूली और भविष्य बनाने के लिए एक साथ आना होगा जो ज्यादा स्वास्थ्य सुरक्षित है।
Read More Article On Health News In Hindi