Doctor Verified

किन लोगों में विकसित हो सकती है टीबी की समस्या? जानें डॉक्टर से

Who is More likely to Develop Tuberculosis : टीबी की समस्या किन लोगों में विकसित होने का खतरा ज्यादा है? आइए इस बारे में जानते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
किन लोगों में विकसित हो सकती है टीबी की समस्या? जानें डॉक्टर से

Who is More likely to Develop Tuberculosis : टीबी (TB) या ट्यूबरक्लोसिस एक संक्रामक बीमारी है। यह खतरनाक बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो सकती है। टीबी की समस्या माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस (Mycobacterium tuberculosis) नामक बैक्टीरिया के कारण हो सकती है। यह बीमारी आमतौर पर फेफड़ों पर बुरा असर डालती है, लेकिन यह शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकती है। बता दें कि टीबी को क्षय रोग भी कहा जाता है। अगर इस बीमारी का सही समय और सही तरह से इलाज नहीं किया जाता है, तो टीबी की समस्या जानलेवा रूप ले सकती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि टीबी की समस्या किन लोगों में विकसित होने का खतरा ज्यादा होता है। इस तरह लोग खुद को टीबी से बचाने की कोशिश कर सकते हैं। आइए डॉ. अनीता मैथ्यू, निदेशक-आंतरिक चिकित्सा, फोर्टिस अस्पताल, मुलुंड (Dr Anita Mathew, Director-Internal Medicine, Fortis Hospital, Mulund) से जानते हैं कि टीबी की समस्या किन लोगों को अपना शिकार बना सकती है?

टीबी क्या है?- What is TB

TB Risk

जैसा हमने आपको बताया कि टीबी की बीमारी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्टीरिया के कारण फैलती है। जब कोई व्यक्ति टीबी के जर्म्स को सांस के जरिए अंदर लेता है, तो वे फेफड़ों में रुक जाते हैं और समय के साथ बढ़ने लगते हैं। इसके बाद ये बैक्टीरिया और जर्म्स खून के जरिए शरीर के दूसरे हिस्सों जैसे कि किडनी, रीढ़ और मस्तिष्क में जा सकते हैं। बता दें कि टीबी के बैक्टीरिया आपको बीमार किए बिना शरीर में रह सकते हैं। इसे निष्क्रिय टीबी (Inactive TB) या सुप्त टीबी (Latent TB) संक्रमण कहा जा सकता है।

टीबी किन कारणों से फैलता हैं?- What are the Reasons for TB Spreading

बता दें कि टीबी की समस्या हवा के कारण फैल सकती है। अगर कोई फेफड़ों या गले की सक्रिय टीबी से पीड़ित व्यक्ति खांसता, बोलता या गाता है, तो टीबी के जर्म्स हवा में फैल सकते हैं। ये जर्म्स कई घंटों तक हवा में जिन्दा रह सकते हैं। बात दें कि टीबी के कीटाणु घर के अंदर या खराब हवा वाली जगहों (जैसे कि बंद वाहन) में फैलने की संभावना बाहरी इलाकों की तुलना में ज्यादा होती है। हालांकि, कई लोगों को लगता है कि टीबी की बीमारी किसी से हाथ मिलाने, भोजन या ड्रिंक को साझा करने, बिस्तर की चादरें या शौचालय की सीट को छूने से फैल सकती है। आपको बता दें कि टीबी की बीमारी इस तरह नहीं फैलती है। यह बीमारी हवा की वजह से ही फैल सकती है। आइए जानते हैं कि किन लोगों को टीबी होने का खतरा ज्यादा होता है?

इसे भी पढ़ें- अब भारत में आसानी से होगी टीबी की जांच, ICMR ने बनाई हाथ से चलने वाली एक्स-रे मशीन

टीबी का खतरा किन लोगों को होता है ज्यादा?-  Who are at Higher Risk of TB

डॉ. अनीता मैथ्यू के मुताबिक, टीबी की समस्या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity) वाले व्यक्ति, जैसे कि एचआईवी, डायबिटीज या कुपोषण से पीड़ित लोगों में टीबी होने का खतरा ज्यादा होता है। बता दें कि कैंसर के मरीजों में भी टीबी होने का खतरा ज्यादा होता है। कमजोर श्वसन सुरक्षा (Respiratory Protection) के कारण, धूम्रपान करने वालों, बुजुर्ग नागरिकों और बच्चों को विशेष रूप से टीबी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, जब इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, तो गुप्त या अनुपचारित टीबी संक्रमण के इतिहास वाले लोगों में सक्रिय रोग विकसित होने का खतरा बना रहता है।

बता दें कि सक्रिय टीबी रोग के विकास को रोकने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि इन बीमार लोगों को समय पर और सही उपचार मिले। टीबी के मामलों को फैलने से रोकने और नियंत्रित करने के लिए शुरुआती पहचान और निवारक उपाय बहुत जरूरी है। इस बीमारी के ट्रीटमेंट में टीकाकरण, उच्च जोखिम वाले समूहों के लिए नियमित जांच और इम्यूनिटी को बनाए रखना शामिल है।

इसे भी पढ़ें- अब टीबी के मरीजों को मिलेगी दोगुनी रकम, सरकार ने पोषण समर्थन बढ़ाने के लिए लिया फैसला 

अगर आपको टीबी होने का जोखिम बना रहता है, तो अपने डॉक्टर से मिलें। अगर आपको शरीर में तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी, बिना किसी कारण के बुखार या तेजी से वजन कम होना या लिम्फ नोड का बढ़ना जैसे लक्षण नजर आते हैं, तो इन सभी का मेडिकल विशेषज्ञ द्वारा मूल्यांकन किया जाना जरूरी है। इससे आप खुद को और अपने आसपास के लोगों को टीबी की समस्या से बचा सकते हैं।

Read Next

दिमाग की नस फटने से पहले आता है मिनी ब्रेन स्ट्रोक, जानें इसके कारण और लक्षण

Disclaimer