
What To Mix In Henna To Prevent Hair Fall: आजकल बाल झड़ने की समस्या काफी आम हो गई है। पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल काफी झड़ने लगते हैं और रूखे भी हो जाते हैं। कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। इन प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल बालों के हानिकारक होने के साथ बालों की नैचुरल शाइन भी चली जाती है। ऐसे में बालों को मजबूत बनाने और उनमें शाइन बनाने के लिए मेहंदी में कई चीजों को मिलाकर लगाया जा सकता है। मेहंदी बालों को पोषण देकर बालों को मजबूत बनाने में मदद करेगी। मेहंदी बालों के लिए बहुत लाभदायक होती है। आइए जानते है बालों को झड़ने से रोकने और उन्हे मजबूत बनाने के लिए मेहंदी में मिलाकर क्या लगाएं।
आंवला पाउडर
आंवला पाउडर बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको मेहंदी में मिलाकर लगाने से ये बालों को झड़ना रोकता है और उन्हें मजबूत बनाता है। मेहंदी भिगोते समय उसमें आंवला पाउडर भी मिलाएं। आंवला पाउडर लगाने से ये बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है और लंबे समय तक उन्हे काले भी रखता है।
भृंगराज पाउडर
भृंगराज पाउडर बालों की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए मेहंदी में 1 चम्मच भृंगराज पाउडर को मिलाएं। भृंगराज पाउडर बालों को झड़ने से रोकता है और उन्हें मजबूत बनाता है। ये बालों की ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और स्कैल्प को हेल्दी रखता है। ये बालों को रूखेपन होने से भी बचाता है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से करें बेसन का इस्तेमाल
शिकाकाई पाउडर
शिकाकाई पाउडर बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से हेयर फॉल आसानी से रोकता है और बाल नैचुरल तौर पर मजबूत बनते है। शिकाकाई पाउडर बालों को साफ करता है और डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है। शिकाकाई पाउडर बालों को जड़ों से पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है।
गुलहड़ के फूलों का पाउडर
गुलहड़ के फूलों का पाउडर बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मेहंदी में मिलाकर इसको लगाने से बाल नैचुरल तौर पर काले होते हैं और मजबूत भी होते है। गुलहड़ के फूलों का पाउडर बालों को झड़ने से रोकता है और दोमुंहे बालों की समस्या को भी दूर करता है। इसमें मौजूद आयरन, फाइबर और विटामिन सी बालों को मजबूती देते है।
बालों को झड़ने से रोकने के लिए मेहंदी में इन चीजों को मिलाकर लगाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik