
पैराथायराइड ग्लैंड्स में होने वाले कैंसर को पैराथायराइड कैंसर कहते हैं। यह मटर के आकार के ग्लैंड्स थायराइड ग्लैंड्स के पास गर्दन के सामने होते है। आइए पैराथायराइड कैंसर के बारे में विस्तार से जानें हमारे इस लेख
पैराथायराइड कैंसर को पैराथायराइड कार्सिनोमा भी कहते हैं और यह बहुत ही दुर्लभ प्रकार का कैंसर है जो कि पैराथायराइड ग्लैंड्स में होता है। यह मटर के आकार के ग्लैंड्स थायराइड ग्लैंड्स के पास गर्दन के सामने होते हैं। यह ग्लैंड्स पैराथायराइड हार्मोन (पी टी एच) बनाते हैं, जो कि इस प्रकार के रसायन हैं जो ब्लड में मिलकर रक्त में कैल्शियम का स्तर बढ़ाते हैं।
पैराथायराइड कैंसर
यह ग्लैंड्स हड्डियों पर दबाव डालकर कैल्शियम का प्रकाशन करते हैं जिससे कि आंतें उत्तेजित होकर आहार से अधिक मात्रा में कैल्शियम को अवशोषित करती हैं और किडनी को अधिक मात्रा में कैल्शियम का अवशोषण करने देती हैं। सामान्यत: पैराथायराइड कैंसर में प्राकृतिक प्रतिक्रिया तंत्र होता है जो कि पी टी एच को बनने की अनुमति देता है जिससे कि ब्लड में कैल्शियम का स्तर सामान्य रहे।
हाइपरकैल्शीमिया भी कहते हैं इसे
जब पैराथायराइड सेल्स बड़े हो जाते हैं तो असामान्य तौर पर बढ़ते हैं और वह भूरे सफेद रंग का ट्यूमर बन जाता है जो कि आसपास के थायराइड ग्लैंड्स को और गर्दन की मांस पेशियों को भी प्रभावित करता है। जैसे-जैसे कैंसरस सेल्स बढ़ते जाते हैं वो बहुत अधिक मात्रा में पी टी एच बनाते हैं। अधिकतर स्थितियों में अंतिम परिणाम की स्थिति में पी टी एच की मात्रा बहुत अधिक होती है जिसमें कि ब्लड में कैल्शियम का स्तर बहुत अधिक होता है और इसे हाइपरकैल्शीमिया कहते हैं।
पैराथायराइड ग्लैंड का बढ़ना
पी टी एच का स्तर इतना अधिक हो जाता है कि वो हड्डियों पर दबाव डालता है जिससे कैल्शियम हड्डियों से बाहर हो जाता है और इससे आस्टियोपोरोसिस के होने की सम्भावना होती है। पी टी एच के स्तर के बढ़ने से किडनी पर भी इसका प्रभाव पड़ता है जिससे कि किडनी में पथरी के होने की सम्भावना बढ़ जाती है। अधिक मात्रा में कैल्शियम के होने से किडनी खराब भी हो सकती है, डिहाइड्रेशन और न्यूरोलाजिकल क्रम में बदलाव के साथ अव्यवस्था भी हो सकती है। अधिकतर स्थितियों में पैराथायराइड ग्लैंड का बढ़ना ग्लैंड की वृद्धि के कारण होता है जिसे कि एडेनोमा कहते हैं।
पैराथायराइड कैंसर दुर्लभ प्रकार का कैंसर है इसलिए शोधकर्ता इसके होने के कारणों के बारे में निश्चित ही नही कर पाए कि इसके कारक वातावरणीय या जीवनशैली के कारण ऐसा होता हैं। कुछ स्थितियों में तो यह कैंसर अनुवांशिक कारणों से भी होता है और एक ही परिवार के बहुत से सदस्यों को भी प्रभावित करता है।
इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्ट/कमेंट कर सकते हैं।
Image Source : Getty
Read More Article on Parathyroid Cancer in hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।