वजन कम करने के लिए इस फोटोग्राफर महिला ने करवाई VSG Surgery, जानें क्या है यह और कैसे की जाती है?

VSG Surgery for Weight Loss: वजन कम करने के लिए फोटोग्राफर एशले बिंग ने VSG सर्जरी का सहारा लिया। जानें, कैसे फायदेमंद है सर्जरी
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन कम करने के लिए इस फोटोग्राफर महिला ने करवाई VSG Surgery, जानें क्या है यह और कैसे की जाती है?

आजकल अधिकतर लोग अपने मोटापे से परेशान हैं। मोटापा कोई बीमारी नहीं है, लेकिन यह कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। ऐसे में अक्सर लोग वजन कम करने के लिए कई तरकीबें अपनाते हैं। वजन घटाने के लिए कोई डाइटिंग करता है, तो कोई जिम में घंटों पसीना बहाता है। लेकिन वेट लॉस करना इतना भी आसान नहीं होता है। कई बार लोग तमाम कोशिशें करते हैं, लेकिन वजन कम नहीं हो पाता है। ऐसा ही फोटोग्राफर एशले बिंग के साथ भी हुआ। जिन्होंने वजन घटाने के लिए कई कोशिशें की, लेकिन थक-हारकर फिर उन्हें सर्जरी का सहारा लेना पड़ा। ओनलीमायहेल्थ के "फैट टू फिट" सीरीज में आज हम आपको एशले बिंग की वेट लॉस स्टोरी शेयर करने वाले हैं। 

यो-यो करती थीं फॉलो 

वजन घटाने के लिए एशले बिंग ने यो-यो डाइट भी फॉलो किया था। लेकिन यो-यो डाइट से भी एशले को वेट लॉस में मदद नहीं मिली। एशले बिंग ने सालों तक यो-यो डाइटिंग की थी, फिर जब उन्हें लाभ नहीं मिला, तो उन्होंने VSG सर्जरी कराने का फैसला लिया। सेलिब्र‍िटीज के बीच यो-यो डाइटिंग बेहद पॉपुलर है। इस डाइट को फॉलो करने वाले लोगों का वजन घटता-बढ़ता रहता है। इसे वेट साइक्लिंग भी कहा जाता है। 

इसे भी पढ़ें- बिना जिम जाए साक्षी ने घटाया 21 किलो वजन, इस डाइट को फॉलो करने से 7 महीने में दिखा फर्क

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Photographer (@ashleighbing)

VSG सर्जरी से घटा एशले बिंग का वजन

जब तमाम कोशिशों के बाद भी एशले बिंग का वजन कम नहीं हुआ, तो उन्होंने वर्टिकल स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी (VSG) सर्जरी करने का फैसला लिया। इस सर्जरी की मदद से पेट का आकार कम करने में मदद मिलती है। insider की रिपोर्ट के अनुसार वीएसजी सर्जरी वेट लॉस के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसलिए एशले बिंग ने भी इस सर्जरी का सहारा लिया। 

आपको बता दें कि VSG सर्जरी की मदद से एशले ने एक साल के भीतर लगभग 45 किलो तक वजन कम किया। इस सर्जरी को करवाने में लगभग 23 लाख रुपए का खर्च आया। लेकिन एशले से सर्जरी के दौरान भी वर्कआउट करना नहीं छोड़ा। वह अपनी डेली रूटीन में एक्सरसाइज जरूर करती है।

VSG Surgery क्या है?- What is VSG Surgery in Hindi

वर्टिकल स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी (VSG) एक प्रकार की बेरिएट्रिक सर्जरी है, जो वजन घटाने में मदद करता है। अधिक वजन वाले लोग अक्सर वेट लॉस के लिए इस सर्जरी का सहारा लेते हैं। आपको बता दें कि इस सर्जरी को उन लोगों को करवाने की जरूरत पड़ती है, जिनका बॉडी मास इंडेक्स यानी BMI 40 से अधिक होता है। इस सर्जरी का मुख्य उद्देश्य वजन कम करना होता है। VSG सर्जरी की मदद से बैली फैट को 84 से 112 किलो तक कम किया जा सकता है। इस सर्जरी को करवाने से भूख बढ़ाने वाला हार्मोन घ्रेलिन का लेवल कम हो जाता है। इससे शरीर का एकस्ट्रा फैट काफी कम हो जाता है। इस सर्जरी को करवाने से बीएमआई और वजन को कम करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें- रोज एक घंटा योग करके मीनू सिंह ने घटाया 7 किलो वजन, जानें कौन-से योगासन हैं कारगर

VSG Surgery कैसे काम करती है?

VSG सर्जरी से वजन कम करने में मदद मिल सकती है। इस सर्जरी के दौरान 4-5 छोटे-छोटे चीरे लगाए जाते हैं। इसमें चीरे लगाने के लिए उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है। इन चीरों को ठीक होने में 2-3 दिन लग सकते हैं। इस सर्जरी से पेट के साइज को कम करने में मदद मिलती है। इस सर्जरी के बाद से भूख लगनी कम हो सकती है।

Read Next

महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले वजन घटाने में ज्यादा समय क्यों लगता है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer