ज्यादातर लोग दाग-धब्बे, मुंहासे, ड्राई स्किन और टैनिंग जैसी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से परेशान रहते हैं। ऐसे में हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए लोग शहद, जिलेटिन, रेटिनोल और ग्लिसरीन जैसी कई तरह की स्किन केयर की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बहुत से लोग आज के समय में वीगन डाइट की तरह ही, वीगन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इससे स्किन की कई समस्याओं को दूर करने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है। आइए जयपुर में स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानें वीगन स्किन केयर क्या हैं और इसको करने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।
क्या है वीगन स्किन केयर? - What Is Vegan Skin Care In Hindi?
वीगन स्किन केयर में पौधों से बने नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन के साथ-साथ नेचर के लिए भी फायदेमंद होते हैं। वीगन स्किन केयर में वीगन डाइट की तरह ही जानवरों से मिलने वाली दूध, दही, शहद, बी-वैक्स और कोलेजन जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसके बजाए पेड़-पौधों से मिलने वाली चीजों का स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बता दें, इसका उद्देश्य जानवरों पर होने वाली क्रूअल्टी और शोषण को कम करना है।
इसे भी पढ़ें: फॉलो करना चाहते हैं वीगन स्किन केयर रुटीन? तो इन 5 मेकअप इंग्रीडिएंट्स से रहें दूर
वीगन स्किन केयर के लिए क्या इस्तेमाल करें? - What To Use For Vegan Skin Care?
वीगन स्किन केयर के लिए एलोवेरा जेल, गुलाब जल, जोजोबा ऑयल, आर्गन ऑयल, अलसी के बीज, चिया सीड्स, कोम्बुचा ग्लो टोनर, बेसन, खीरा, टमाटर, टी ट्री ऑयल, नारियल तेल और शिया बटर जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैसे करें वीगन स्किन केयर? - How To Do Vegan Skin Care?
क्लींजिंग करें
सबसे पहले स्किन को स्क्रब करने या क्लींजिंग करने के लिए कच्चे दूध या दही के बजाएं, नारियल तेल, जोजोबा ऑयल या कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए इनको हल्के हाथ से चेहरे पर 5 मिनट के लिए रब करते हुए मसाज करें और फिर चेहरा धो लें। इससे स्किन के डेड सेल्स को निकालने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।
टोनिंग करें
वीगन स्किन केयर करने के दौरान चेहरे की टोनिंग को करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्किन को गहराई से साफ कर गंदगी को निकालने में मदद मिलती है।
फेस मास्क लगाएं
वीगन स्किन केयर को फॉलो करते समय दही, दूध और बेसन से बने फेस मास्क के बजाएं। अलसी के बीज या टमाटर या मसूर दाल को फेस मास्क के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच अलसी के बीज या इसके बीजों के पाउडर में पानी को मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें और इसे 15 मिनट के लिए लगाएं। अब इसके सूखने पर चेहरे को धो लें।
इसे भी पढ़ें: वीगन फेस मास्क से स्किन को मिलेंगे ये 4 शानदार फायदे, जानें बनाने का तरीका
स्किन को मॉइस्चराइज करें
स्किन को मॉइस्चराइज और त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए एलोवेरा जेल या बादाम के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्किन हेल्दी रखने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।
वीगन स्किन केयर फॉलो करने के फायदे - Benefits of Following Vegan Skin Care In Hindi
वीगन स्किन केयर को फॉलो करने से ऑयली स्किन से राहत देने, मुहांसों, दाग-धब्बों को कम करने, ड्राई स्किन से राहत देने, स्किन की जलन को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे फाइन लाइन्स और एजिंग जैसे एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है।
निष्कर्ष
वीगन स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने से स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है, साथ ही इससे दाग-धब्बे, रैशेज और ड्राई स्किन की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है।
वीगन स्किन केयर प्रोडक्ट्स स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन इनमें से किसी भी तरह की एलर्जी होने पर इनके इस्तेमाल से बचें, साथ ही इनके इस्तेमाल से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें।