पैरों में शेविंग के बाद ब्लैक स्पॉट्स (स्ट्रॉबेरी लेग्स) से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय

अगर आप भी अपने स्ट्रॉबेरी लेग्स से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो इन घरेलू उपायों को अपना सकती हैं। जानें इनके बारे में
  • SHARE
  • FOLLOW
पैरों में शेविंग के बाद ब्लैक स्पॉट्स (स्ट्रॉबेरी लेग्स) से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय

क्या होता है स्ट्रॉबेरी लेग्स (What Is Strawberry Legs)? क्या आपने कभी इसके बारे में सुना है? यह वह स्थिति है, जब पैरों की शेविंग करने के बाद पैरों पर ब्लैक स्पॉट (Black Spots in Legs) नजर आने लगते हैं। यह दिखने में बेहद भद्दे नजर आते हैं और पैरों की खूबसूरती को कम कर देते हैं। ज्यादातर लड़कियां अपनी इस समस्या से परेशान रहती हैं, इसके लिए वे कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इनसे भी स्ट्रॉबेरी लेग्स से छुटकारा नहीं मिलता है। आप चाहें तो इसके लिए कुछ घरेलू उपायों को अपना सकती हैं। घरेलू उपायों से कुछ ही दिनों में इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। पचौली वैलनेस क्लीनिक की फाउंडर और कॉस्मेटोलॉजिस्ट से जानें स्ट्रॉबेरी लेग्स से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय-

क्या होता है स्ट्रॉबेरी लेग्स (What Is The Strawberry Legs)

आपने पैरों के बालों की शेविंग करने के बाद अपने पैरों पर छोटे लाल या काले धब्बों को जरूर नोटिस किया होगा। यह त्वचा पर स्ट्रॉबेरी के बीज की तरह उभार दिखने लगता है। इसे ही स्ट्रॉबेरी लेग्स कहा जाता है। ये धब्बे त्वचा पर एक स्ट्रॉबेरी के बीज के समान होते हैं। शेविंग के कारण मुख्य रूप से  ये डॉट्स आमतौर पर दूसरों की तुलना में कुछ तरह की त्वचा पर अधिक दिखाई देते हैं।

स्ट्रॉबेरी लेग्स के कारण (Causes of Strawberry Legs)

  • - रोमछिद्रों में बैक्टीरिया या ऑयल भरने की वजह से स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या हो सकती है।
  • - सही तरीके से रेजर का इस्तेमाल न करने से भी यह समस्या होती है।
  • - इसके अलावा त्वचा के हेयर फॉलिकल में संक्रमण होने की वजह से भी पैरों में धब्बे हो जाते हैं।
  • - स्किन ड्राई होने की वजह से भी पैरों में ब्लैक स्पॉट होने लगते हैं।
 baking soda

स्ट्रॉबेरी लेग्स के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies for Strawberry Legs) 

बेकिंग सोडा (Baking Soda)

बेकिंग सोडा एक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल एजेंट (Anti-Inflammatory and Anti-Bacterial Agents) के रूप में काम करता है। यह आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट (Exfoliate) करता है और इसे ग्लोइंग और चमकदार बनाता है। यह त्वचा की गंभीर सूखापन को रोकने और इलाज करने के लिए भी जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें - इन 6 तरह के पानी के गरारे करने से गले की हर समस्या होती है दूर, जानें रोज गरारा करने के 11 फायदे

आवश्यक सामग्री (Necessary Ingredients)

  • बेकिंग सोडा : 1 बड़ा चम्मच
  • पानी : 1 चम्मच 

ऐसे करें इस्तेमाल (How to Use This)    

  • - बेकिंग सोडा और पानी को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • - इसके पेस्ट को अपने पैरों या प्रभावित स्थान पर लगाएं। 
  • - 5 मिनट बाद सूखने पर इसे साफ पानी से धो दें। 
  • - आप इसे कुछ दिनों तक नियमित रूप से कर सकती हैं।
  • - इसके इस्तेमाल से धीरे-धीरे आपको फर्क नजर आने लगेगा।
aleo vera jel

एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel)

एलोवेरा एक बहुत शक्तिशाली मॉयश्चराइजर है और इसमें त्वचा की उत्कृष्ट चिकित्सा गुण हैं। इसे हर दिन लगाने से त्वचा हमेशा हाइड्रेट रहती है।

आवश्यक सामग्री (Necessary Ingredients)

  • ताजा एलोवेरा : 1 पत्ती

ऐसे करें इस्तेमाल (How to Use This 

  • - इसके लिए सबसे पहले एक ताजा एलोवेरा पत्ती से जेल निकाल लें।
  • - इसे अपने पैरों या फिर प्रभावित स्थान पर लगाएं।
  • - 10 मिनट बाद ताजे साफ पानी से इसे धोएं। 
  • - आप इसे कुछ दिनों तक रोज लगा सकती हैं।
  • - इससे आपके पैर धीरे-धीरे साफ होने लगेंगे और खूबसूरत नजर आएंगे।

खीरा और गुलाब जल (Cucumber and Rose Water)

खीरा पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो त्वचा की जलन को रोकता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी हैं। गुलाब जल त्वचा को शांत करने और बंद रोमछिद्रों को खोलने के लिए जाना जाता है।

आवश्यक सामग्री (Necessary Ingredients)

  • खीरा : 1 
  • गुलाब जल : कुछ बूंदें
cucumber

ऐसे करें इस्तेमाल (How to Use This)

  • - इसके लिए सबसे पहले खीरे का रस निकाल लें।
  • - इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिला लें।
  • - इन दोनों को अच्छे से मिला लें।
  • - इसके अपने पैरों पर या प्रभावित स्थान पर लगाएं।
  • - 10-15 मिनट इसे अच्छे से सूखने दें।
  • - इसके बाद साफ ठंडे पानी से पैरों को धो दें।
  • - बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • - इसे आप तब तक रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं, जब तक पैरों की खूबसूरती न निखर जाए।

इन बातों का रखें ध्यान नहीं होगी स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या (Keep These Things in Mind)

  • - पैरों की शेविंग के लिए आपको अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए ऐसी शेविंग क्रीम या मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल करें, जो लंबे समय तक त्वचा को हाइड्रेट रखें। अच्छी क्वालिटी की क्रीम इस्तेमाल करने से आपको यह समस्या नहीं होगी।
  • - आपको नियमित रूप से अपनी त्वचा को मॉयश्चराइज करना चाहिए। इससे स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या नहीं होती है। इसके लिए आप डीप मॉयश्चराइज का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • - आप चाहें तो बालों को निकालने के लिए एपिलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हाथ से पकड़कर इस्तेमाल किया जाने वाला टूल है। इससे बाल जड़ से अच्छी तरह निकल जाते हैं और रोमछिद्र नहीं खुलते हैं।
  • - स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या न हो इसके लिए आपको अपनी त्वचा को नियमित रूप से एक्सफोलिएट करते रहना चाहिए। इससे त्वचा पर जमी गंदगी और बैक्टीरिया आसानी से निकल जाते हैं। 

आप इस अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इन पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह नैचुरल सामग्री है, इसलिए इससे सभी स्किन टाइप के लोग इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इनके इस्तेमाल से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह ले सकती हैं। साथ ही स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या न हो इसके लिए इन खास बातों का भी ध्यान रखें। 

Read More Articles on Home Remedies in Hindi

Read Next

जांघ, बाजू और हिप्स के थुलथुले फैट (सैल्यूलाइट) को कम करने के लिए घर पर बनाएं ये 5 मसाज ऑयल

Disclaimer