पिंपल्स हैं या सेंसिटिव है त्वचा तो नुकसानदायक हो सकता है चेहरे पर बेकिंग सोडा का प्रयोग

पिंपल्स वाले चेहरे के लिए बेकिंग सोडा हमेशा फायदेमंद नहीं होता है। ऐसे में इसे इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

Pallavi Kumari
Written by: Pallavi KumariUpdated at: Feb 16, 2021 14:28 IST
पिंपल्स हैं या सेंसिटिव है त्वचा तो नुकसानदायक हो सकता है चेहरे पर बेकिंग सोडा का प्रयोग

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

सोडियम बाइकार्बोनेट, जिसे आमतौर पर बेकिंग सोडा के रूप में जाना जाता है और ये सभी घरों में इसे कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल न केवल कई तरह के पकवानों को बनाने में करते हैं बल्कि पेट में गैस बनने पर एसिड रिफ्लक्स से छुटकारा पाने के लिए भी करते हैं। वहीं घरेलू नुस्खों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि दांत की सफाई और पैरों की सफाई आदि। पर हाल ही के दिनों में बेकिंग सोडा का उपयोग मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए भी लोग कर रहे हैं और कई तरीके से भी ग्रूमिंग रूटीन में इस्तेमाल कर रहे हैं। पर चेहरे के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल हमेशा अच्छा नहीं होता है। वो क्यों आइए हम आपको बताते हैं विस्तार से।

insidepimples

मुहांसो पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा को लेकर कई शोध बताते हैं कि ये मुंहासे को साफ करने या यहां तक कि इसे रोकने में मदद कर सकता है। पर ये हमेशा आपकी त्वचा के लिए अच्छा नहीं है। दरअसल बेकिंग सोडा आपकी त्वचा के पीएच को खराब कर सकता है। साथ ही आपके त्वचा को ये और रूखा बना सकता है। जैसी कि हमारी त्वचा के लिए एक स्वस्थ और अनुशंसित पीएच 5.5 है, जिसका अर्थ है कि हमारी त्वचा प्रकृति में अम्लीय है। हालांकि, सोडियम बाइकार्बोनेट वास्तव में क्षारीय है। इससे आपकी त्वचा का पीएच बैलेंस बिगड़ सकता है और परेशानी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : असली उम्र से ज्यादा जवान दिखा सकती हैं ये 5 चीजें, 30 के बाद से ही इन्हें अपने ग्रूमिंग रूटीन में करें शामिल

चेहरे के लिए कैसे नुकसानदेह है बेकिंग सोडा

मुंहासों के इलाज के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग करते हैं, तो  वास्तव में इसका विपरीत प्रभाव भी हो सकता है। साथ ही यह आपके चेहरे पर दाग छोड़ सकता है क्योंकि इससे त्वचा जलने की समस्या हो सकती है। साथ ही मुंहासे से पीड़ित किसी भी त्वचा पर कठोर सामग्री का उपयोग नहीं करना चाहिए। मुंहासे होने पर त्वचा बेहद संवेदनशील होती है और आपको ऐसे घरेलू उपचारों के लिए नहीं जाना चाहिए क्योंकि इससे अच्छे से अधिक नुकसान हो सकता है। 

insidebakingsodaforskin

चेहरे पर बेकिंग सोडा उपयोग करने के खतरे

शोधकर्ताओं के अनुसार मुंहासे के ब्रेकआउट और अन्य त्वचा की स्थिति के लिए कई तरह से बेकिंग सोडा कई तरह से नुकसानदेह है। जैसे कि

  • -त्वचा को और सेंसिटिव बनाता है
  • -झुर्रियों को बढ़ाता है
  • -मुंहासों को और खराब बनाता है
  • -त्वचा में जलन और सूजन पैदा करता है

इसे भी पढ़ें : ग्लोइंग हेल्दी स्किन पाना चाहते हैं और दिखना चाहते हैं लंबे समय तक जवान, तो याद रखें ये 5 सीक्रेट्स

चेहरे के लिए ऐसे करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा अगर आप इस्तेमाल कर भी रहे हैं, तो ध्यान रखें कि ऑयली त्वचा पर इसका इस्तेमाल न करें। इसके अलावा क्षारीय गुणों के कारण इसे बहुत कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें। प्रत्येक उपचार के लिए, ताजा बेकिंग सोडा का उपयोग करें। पुराने बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से बचें। साथ ही रात के वक्त बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से बचें। 

बेकिंग सोडा से त्वचा के छिद्र बंद हो सकते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है। साथ ही ये त्वचा को एक मजबूत क्षारीय बेस लगाने से यह उसके सभी प्राकृतिक तेलों को छीन सकता है और इसे बैक्टीरिया से असुरक्षित छोड़ सकता है। इससे त्वचा प्राकृतिक तत्वों जैसे सूर्य के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकती है। इसलिए त्वचा पर बेकिंग सोडा के लगातार उपयोग से बचें और अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो चेहरे को मॉइश्चराइज करते रहें।

Read more articles on Skin-Care in Hindi

Disclaimer