Olive Oil For Scars: ऑलिव ऑयल से करें चेहरे के दाग-धब्‍बों का उपचार, मिलेगी दमकती त्‍वचा

दाग-धब्‍बों से मुक्‍त और दमकती त्‍वचा की ख्‍वाहिश हर किसी की होती है, मगर कई बार मुंहासे, चिकनपॉक्‍स और चोटों की वजह से चेहरे पर घाव के दाग बन जाते हैं। यहां हम आपको कुछ घरेलू उपचार के बारे में बता रहे हैं, जो इस समस्‍या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
Olive Oil For Scars: ऑलिव ऑयल से करें चेहरे के दाग-धब्‍बों का उपचार, मिलेगी दमकती त्‍वचा

मुंहासे, चिकनपॉक्‍स और पुरानी चोटों के निशान अक्‍सर चेहरे को भद्दा बनाते हैं, इससे आपका आत्‍मविश्‍वास भी औरों के मुकाबले कम दिखाई देने लगता है। निशान को मिटाने के लिए अक्‍सर लोग सर्जरी का सहारा लेते हैं, लेकिन मंहगा होने के चलते हर कोई इसे नहीं करा पाता। चेहरे के निशान सबसे अधिक कॉस्मेटिक त्वचा समस्‍याओं के इलाज में से एक हैं। हालांकि कुछ नए दागों को कम करना संभव है, मगर पुराने दाग-धब्‍बों को खत्‍म कर पाना थोड़ा मुश्किल है। 

हालांकि कई प्राकृतिक उपचारों से दागों को कम करने या छुटकारा पाने का दावा किया जाता है, लेकिन उनमें से ज्यादातर में वैज्ञानिक प्रमाण का अभाव होता है। लेकिन कुछ घरेलू उपचार आजमाने लायक हो सकते हैं। यहां हम आपको ऑलिव ऑयल या जैतून के तेल के साथ कुछ सामाग्रियों के मिश्रण के बारे में बता रहे हैं जो आपके चेहरे को चमकदार और दाग-घब्‍बों से मुक्‍त कर सकते हैं।

चेहरे से दाग-धब्‍बों को हटाने के उपाय-Ways to Heal Scars Naturally:

1. शहद और ऑलिव ऑयल

एक चम्‍मच शुद्ध ऑलिव ऑयल और आधा चम्‍मच शहद को अच्‍छी तरह से मिलाकर अपने चेहरे  पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और बाद में साफ पानी से मुंह को अच्‍छी तरह से धो लें। इसे आप दिन में दो बार लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे को मुंहासे के दाग-धब्‍बों से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा। शहद में दाग से छुटकारा दिलाने संबंधी प्रॉपर्टी होती है, यह चेहरे को मॉश्‍चराइज करने के साथ एंटीऑक्‍सीडेंट्स इफेक्‍ट डालता है। मुंहासे, ऑयली स्किन और अन्‍य त्‍वचा रोगों को दूर करता है ये फेस पैक

2. ऑलिव ऑयल और बेकिंग सोडा

एक चम्‍मच ऑलिव ऑयल में एक चम्‍मच बेकिंग सोडा जोड़ें। दोनों को एक बाउल में अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर पेस्‍ट बना लीजिए। अब इसे अपने चेहरे पर लगाइए। इसे लगाने के लिए अपनी उंगलियों का सहारा लीजिए, दाग-धब्‍बों वाली जगह पर पेस्‍ट को गोल-गोल घुमाते हुए बिना जोर दिए रब कीजिए। इसे 3 से 4 मिनट तक लगातार करिए। इसे आप दिन में दो बार लगा सकते हैं। ऑयली स्किन से पुरुषों को छुटकारा दिलाएंगे ये 20 आसान उपाय

इसे भी पढ़ें: बालों, त्‍वचा और नाखूनों के लिए कितना फायदेमंद है ऑलिव ऑयल का प्रयोग, जानें एक्‍सपर्ट टिप्‍स

4. ऑलिव ऑयल, शहद और नींबू का रस

एक चम्‍मच ऑलिव ऑयल के साथ आधा चम्‍मच शहद और नींबू का रस लेकर एक बाउल में अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लीजिए, इसके बाद एक कॉटन लेकर अपने चेहरे पर लगाइए। 10 मिनट लगे रहने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए। इसे दिन में दो बार लगाएं और बेहतर परिणाम देखें।

इसे भी पढ़ें: विटामिन A के सेवन से नहीं होता स्किन कैंसर- वैज्ञानिकों ने किया दावा, जानें विटामिन A के स्‍त्रोत

5. ऑलिव ऑयल और टी-ट्री ऑयल

5 बूंद ऑलिव ऑयल में 3 बूंद टी-ट्री ऑयल को मिक्‍स कर प्रभावित एरिया में लगाएं। इसे एक से दो मिनट तक मसाज करें और ऑयल को अवशोषित होने दें। इसे रात में लगाकर छोड़ दें। इसे आप रोजाना सोने से पहले लगाएं। मुहासों के दाग और धब्‍बों से छुटकारा मिलेगा।

Read More Articles On Skin Care In Hindi

Read Next

Skin Care: मुंहासों और दाग-धब्‍बों से छुटकारा पाने के लिए इन 3 तरीकों से करें उड़द दाल का इस्‍तेमाल

Disclaimer