Doctor Verified

अगर थायराइड का इलाज न हो, तो शरीर पर कैसा असर होगा? जानें डॉक्टर से

What Happen if Thyroid is Not Treated: थायराइड का इलाज नहीं होने पर शरीर में क्या बदलाव नजर आते हैं? आइए इस सवाल का जवाब डॉक्टर से जान लेते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
अगर थायराइड का इलाज न हो, तो शरीर पर कैसा असर होगा? जानें डॉक्टर से


What Happen if Thyroid is Not Treated: आजकल के समय में थायराइड की समस्या बहुत आम हो गई है। महिलाएं हो या पुरुष यह बीमारी किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। अगर आप थायराइड के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, थायराइड गर्दन के नीचे स्थित एक तितली के आकार की ग्लैंड है। यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करती है। बता दें कि थायराइड से जुड़ी समस्याएं तब होती हैं, जब यह ग्लैंड ज्यादा या कम हार्मोन बनाने लगती है। थायराइड एक गंभीर समस्या है। यही वजह है कि आपको इस बीमारी में दिखने वाले संकेतों को नजरअंदाज करने की भूल नहीं करनी चाहिए। हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि अगर थायराइड का सही समय और सही तरह से इलाज नहीं किया जाता है, तो शरीर पर कैसा असर हो सकता है? अगर नहीं, तो आइए इस सवाल का जवाब डॉ. सैबल चक्रवर्ती, वरिष्ठ सलाहकार - आंतरिक चिकित्सा, मेट्रो अस्पताल, नोएडा (Dr. Saibal Chakravorty, Senior Consultant - Internal Medicine, Metro Hospital, Noida) से जान लेते हैं।

थायराइड के लक्षण क्या हैं?- What are the Symptoms of Thyroid

thyroid treatment

थायराइड की समस्या होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आ सकते हैं। आइए इन संकेतों के बारे में जानते हैं:

  • वजन में बदलाव: थायराइड के असंतुलन के कारण वजन में बदलाव हो सकता है, जैसे कि वजन बढ़ना या कम होना। इन दोनों ही स्थितियों से थायराइड की समस्या का पता लगाया जा सकता है।
  • थकान और कमजोरी: थायराइड के असंतुलन के कारण थकान और कमजोरी की समस्या भी महसूस हो सकती है।
  • मूड में बदलाव: थायराइड की समस्या होने का एक संकेत मूड में हो रहे बदलावों को भी माना जा सकता है। ऐसे में स्ट्रेस और डिप्रेशन बढ़ सकता है।
  • बालों का झड़ना: थायराइड के असंतुलन की वजह से बालों का झड़ना शुरू हो सकता है। अगर आपके बाल जरूरत से जयादा झड़ रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी हो जाता है।
  • स्किन की समस्याएं: थायराइड के असंतुलन के कारण स्किन की समस्याएं जैसे कि ड्राई स्किन या एक्जिमा की परेशानी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- ये 6 संकेत बताते हैं थायराइड में हो रहा सुधार, रूटीन में न करें बदलाव

थायराइड का इलाज नहीं होने पर कैसा असर हो सकता है?- What Can be the Effect if Thyroid is Not Treated

डॉ. सैबल चक्रवर्ती बताते हैं, अक्सर लोग थायराइड की समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं। थायराइड गले में स्थित एक छोटी सी तितली के आकार की ग्लैंड होती है, जो हमारे शरीर के चयापचय (Metabolism), दिल की धड़कन, शरीर के तापमान और एनर्जी के स्तर को नियंत्रित करती है। उनके मुताबिक, अगर थायराइड से जुड़ी बीमारियों का समय पर इलाज न किया जाए, तो यह शरीर के लगभग हर अंग को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि कौन-से थायराइड के कारण आपको कौन-सी परेशानी हो सकती है:  

हाइपोथायरायडिज्म (थायराइड की कमी) का असर

जब थायराइड ग्लैंड पर्याप्त हार्मोन नहीं बनाती, तो उसे हाइपोथायरायडिज्म कहा जाता है। इसके लक्षण शरीर में धीमे-धीमे नजर आते हैं- जैसे थकावट, वजन बढ़ना, कब्ज, ड्राई स्किन और अवसाद (डिप्रेशन)आदि। अगर आप इस स्थिति का इलाज नहीं करते हैं, तो ये लक्षण धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लेते हैं। इस स्थिति को मिक्सीडिमा कहते हैं। ऐसे में शरीर का तापमान ज्यादा गिर सकता है, मानसिक स्थिति कमजोर होती है और व्यक्ति कोमा में भी पहुंच सकता है।

इसके अलावा, गॉइटर (गले में सूजन), बांझपन, गर्भपात, और हृदय रोग जैसे उच्च कोलेस्ट्रॉल और दिल की विफलता भी हो सकती है। बच्चों में यह स्थिति कई गुना ज्यादा खतरनाक हो सकती है, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास में रुकावट आ सकती है। बता दें कि अगर नवजात शिशु में थायराइड की कमी का इलाज न किया जाए, तो वह क्रेटिनिज्म नामक स्थिति का शिकार हो सकता है, जिसमें बच्चे का बौद्धिक विकास रुक जाता है।

हाइपरथायरायडिज्म (थायराइड का ज्यादा सक्रिय होना) का असर

इस स्थिति में थायराइड हार्मोन ज्यादा मात्रा में बनता है। इस वजह से शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है। साथ ही, व्यक्ति में वजन कम होना, दिल की धड़कन तेज होना, बेचैनी, घबराहट, पसीना आना और नींद न आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। अगर इसका इलाज नहीं किया जाए, तो यह स्थिति थायराइड स्टॉर्म में बदल सकती है, जो जानलेवा हो सकती है। ऐसे में तेज बुखार, तेज धड़कन, भ्रम और बेहोशी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, एट्रियल फिब्रिलेशन नामक हार्ट की अनियमित धड़कन और हड्डियों की कमजोरी (ऑस्टियोपोरोसिस) जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- थायराइड में नहीं होंगी स्ट्रेस-एंग्जाइटी जैसी मानस‍िक समस्‍याएं, अगर तुरंत बदल लें ये 5 गलत आदतें

कुल मिलाकर, थायराइड रोगों का इलाज संभव है और अधिकतर मामलों में दवाओं, रेडियोधर्मी आयोडीन या सर्जरी के माध्यम से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। लेकिन अगर यह इलाज न किया जाए, तो रोग शरीर को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आपको असामान्य थकावट, वजन में बदलाव, मूड में उतार-चढ़ाव या गले में सूजन जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर जांच और इलाज से जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है। 

Read Next

फैटी लिवर के कम होने पर शरीर में दिखेंगे ये 8 संकेत, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें पहचान

Disclaimer