Doctor Verified

क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान वजन बढ़ सकता है? एक्सपर्ट से जानें वेट लॉस टिप्स

आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते है। इस वजह से वेट गेन हो सकता है। जानें, इसे कम करने के टिप्स-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान वजन बढ़ सकता है? एक्सपर्ट से जानें वेट लॉस टिप्स


Does IVF Make You Gain Weight In Hindi: आईवीएफ ट्रीटमेंट एक जटिल प्रक्रिया है। जो महिलाएं नेचुरल तरीके से मां नहीं बन पाती हैं, वे इस तकनीक का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, अगर पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी खराब है, स्पर्म मोबिलिटी ठीक नहीं है, तो इन कंडीशंस में भी महिला आईवीएफ ट्रीटमेंट करवा सकती है। आईवीएफ ट्रीटमेंट महिलाओं को कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पडता है, कई इंजेक्शन लगते हैं और इसका असर मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। यही कारण है कि सभी आईवीएफ एक्सपर्ट उन महिलाओं को खास सलाह देती हैं कि जब वे मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हों, तभी इस ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के पास जाएं। इसी क्रम में हर महिला को अपनी उम्र और वजन का भी ध्यान रखना होता है। दरअसल, अगर महिला की उम्र ज्यादा हो या वजन ज्यादा हो, तो आईवीएफ ट्रीटमेंट के सफल होने में चुनौतियां आ सकती हैं। यहां तक कि आईवीएफ अटेम्प्ट फेल भी हो सकता है। इसके विपरीत कई बार महिलाओं में आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान भी वजन बढ़ सकता है? सवाल है इस कंडीशन में क्या किया जा सकता है? आइए, जानते हैं डॉक्टर से।

क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान वजन बढ़ सकता है?- Can IVF Make You Gain Weight In Hindi

Can IVF Make You Gain Weight In Hindi

वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता की मानें, तो अगर पहले से किसी का वजन ज्यादा है, तो उन्हें यह खास सलाह दी जाती है कि वे ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले अपने वजन को संतुलित करें। क्योंकि ओवर वेट के कारण कई बार आईवीएफ ट्रीटमेंट फेल हो सकता है। इस तरह की कंडीशन में अक्सर महिलाओं के एग्स को फ्रीज कर लिया जाता है, ताकि भविष्य में कंसीव करने में कोई समस्या न हो। लेकिन, जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं का वजन बढ़ सकता है? इस संबंध में एक्सपर्ट का कहना है कि ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। इसी क्रम में उनका वजन भी बढ़ सकता है। वास्तव में आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं को कई तरह के हार्मोन इंजेक्शन लगाए जाते हैं, जिससे न सिर्फ बॉडी वेट प्रभावित होता है, बल्कि कई महिलाओं की भूख पर भी इसका असर देखन को मिलता है। लेकिन, इसका लेकर अधिक चिंता करने की जरूर नहीं हेती है। हां, अगर ट्रीटमेंट की वजह से लगातार वजन बढ़ रहा है, तो बेहतर होगा कि इसकी अनदेखी न करें और अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें: Khushkhabri with IVF: क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान वर्कआउट करना सुरक्षित होता है? जानें डॉक्टर की राय

आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान वजन को संतुलित रखने के टिप्स- IVF Treatment Me Weight Kaise Kam Kare

Can IVF Make You Gain Weight In Hindi

अगर किसी महिला ने एक से अधिक आईवीएफ अटेम्प्ट किए हैं, तो संभवतः इसका असर उनके बॉडी वेट पर नजर आए। डॉ. शोभा गुप्ता कहती हैं कि ट्रीटमेंट के दौरान लाइफस्टाइल में बहुत छोटे-छोटे बदलाव करके आप अपने वजन को संतुलित रख सकते हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में-

  • सबसे पहले कंफर्म करें कि क्या वाकई आपका वजन बढ़ रहा है? ध्यान रखें कि कंसीव करने के बाद वेट गेन होना सामान्य होता है।
  • अपने डाइट पैटर्न में बदलाव करके वजन को संतुलित कर सकती हैं। ध्यान रखें, डाइट में हेल्दी चीजों को ही शामिल करें। वैसे अच्छा होगा कि अगर आप एक्सपर्ट फर्टिलिटी वेट लॉस डाइटीशियन से संपर्क करें। वे आपकी हेल्थ और वेट गेन कंडीशन को चेक करके सही डाइट चार्ट और डाइट प्लान बनाकर दे सकते हैं।
  • अगर आपका वजन हाल-फिलहाल में ट्रीटमेंट के दौरान ही बढ़ा है, तो जांच करें कि कहीं कोई हेल्थ कंडीशन तो इसकी वजह नहीं है? कई बार थाइरायड या किसी अन्य मेडिकल कंडीशन की वजह से आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान वेट गेन हो सकता है। अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में जानकर, उसका ट्रीटमेंट करवाएं। वजन संतुलित करने में मदद मिलेगी।
  • वजन को संतुलित रखना चाहती हैं, तो बिना वजह मंचिंग करने से बचें। अक्सर महिलाएं भूख न लगने पर भी टाइम पास करने के लिए कुछ न कुछ मंचिंग करती रहती हैं। इसमें चिप्स, कोल्ड ड्रिंक जैसी चीजें अधिक शामिल होती हैं। बेहतर होगा कि बिना वजह कुछ भी न खाएं। स्नैक्स में हमेशा हेल्दी चीजें शामिल करें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Khushkhabri with IVF: क्या आईवीएफ के दौरान बार-बार हो जाता है मिसकैरेज? एक्सपर्ट से जानें कारण

Disclaimer