Does Obesity Affect IVF Success In Hindi: मौजूदा समय में ऐसे कपल्स की संख्या कम नहीं है, जो पेरेंट्स बनने के लिए आईवीएफ का सहारा ले रहे हैं। यूं तो आईवीएफ बेहतरीन विकल्पों में से एक है, जिसने कई कपल्स के लिए पेरेंट्स बनने के सपने को पूरा किया है। लेकिन, प्रक्रिया काफी जटिल है। इसलिए, महिलाओं के लिए इस प्रक्रिया के बारे में सभी जानकारी होना आवश्यक है। कई बार, ऐसा भी होता है कि आईवीएफ की पहली कोशिश नाकाम हो जाती है। इसलिए, आवश्यक है जब भी कोई कपल आईवीएफ ऑप्शन को चुनें, तो इससे जुड़ी जरूरी जानकारी रखें। कई बार, आपने यह सुना होगा कि आईवीएफ के जरिए मां बनना है, तो वजन को संतुलित रखा जाना चाहिए। सवाल है कि क्या वाइर्क आईवीएफ प्रक्रिया में वजन का कोई प्रभाव पड़ता है या फिर यह महज एक मिथ है? इस संबंध में हमने एक्सपर्ट से बातचीत की है।
क्या मोटापे का आईवीएफ प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है?- Does Overweight Matter For IVF In Hindi
वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता के अनुसार, "मोटापा कई तरह की गंभीर बीमारियों के रिस्क को बढ़ा देता है। मोटापे की वजह से ही सेक्स की डिजायर कम होती है और यह इंफर्टिलिटी का भी महत्वपूर्ण कारण है। जहां तक सवाल है कि क्या मोटापे के कारण आईवीएफ प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है, तो इसका जवाब है, हां। अगर कोई महिला आईवीएफ करवाना चाहती है, तो उनके लिए जरूरी है कि अपने वजन को कंट्रोल में रखें। अगर वजन ज्यादा है, तो आवश्यक है कि वजन को संतुलित करने के बाद ही आईवीएफ प्रक्रिया की ओर बढ़ें। ऐसा न करने पर आईवीएफ के फेल होने का रिस्क बढ़ सकता है। आपको बता दें कि करीब 10 फीसदी कपल्स ऐसे हैं, जो इनफर्टिलिटी का शिकार हैं। इनमें से कई लोग ऐसे हैं, जो मेडिकल हेल्प लेने से हिचकते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि हमारे देश में ओबेसिटी रेट दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं। अगर कोई महिला आईवीएफ प्रक्रिया के जरिए कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं, तो उन्हें अपने वजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए।"
इसे भी पढ़ें: आईवीएफ में एंब्रयो ट्रांसफर से पहले कैसी होना चाहिए डाइट? एक्सपर्ट से जानें क्या खाएं और क्या नहीं
महिला स्वास्थ्य पर मोटापे का असर- Effects Of Obesity On Women's Health In Hindi
- अगर महिला का वजन ज्यादा है, तो उनमें सेक्स की चाह कम हो जाती है।
- अगर महिला मोटापे का शिकार हैं, तो उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान कई तरह की कॉम्प्लीकेशन का सामना करना पड़ सकता है।
- कई बार मोटापे के कारण महिलाओं में सी-सेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है।
- मोटापे की वजह से गर्भवती महिलाओं में जेस्टेशनल डायबिटीज और हाइपरटेंशन का रिस्क बढ़ जाता है।
वजन कम करने के लिए क्या करें- Tips To Lose Weight In hindi
- वजन कम करने के लिए महिलाएं रेगुलर एक्सरसाइज करें।
- वजन कम करना है, तो महिलाओं को हेल्दी चीजें खानी चाहिए। फलों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए।
- वजन कम करने के लिए महिलाओं को जंक फूड और प्रीजर्वेटिव चीजों से दूर रहना चाहिए।
- वजन कम करना है, तो अपनी लाइफस्टाइल सही रखना चाहिए और स्लीपिंग पैटर्न में सुधार करना चाहिए।
- वजन कम करना है, तो महिलाओं को चाहिए कि वे स्ट्रेस न लें।
Image Credit: Freepik