चमेली की बेल आपने अपने आसपास देखी होगी, इसकी खुशबू लोगों को बहुत अच्छी लगती है। चमेली के फूल से इत्र या परफ्यूम भी तैयार किया जाता है। चमेली में औषधी गुण भी होते हैं। इसका इस्तेमाल दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। चमेली के फूल के अलावा चमेली के पत्ते, चमेली की छाल का इस्तेमाल दर्द को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं। इस लेख में हम दर्द को दूर करने के लिए चमेली को इस्तेमाल और उसके अलग-अलग तरीकों पर बात करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह से बात की।
image source: courthousenews
1. चमेली से सिर दर्द कैसे दूर करें? (Headache treatment)
चमेली की खुशबू से दिमाग को शांति मिलती है। इसके इस्तेमााल से मन प्रसन्न रहता है। अगर आप सिर में दर्द की समस्या है तो उसे दूर करने के लिए आप चमेली का इस्तेमाल कर सकते हैं। चमेली के गरम स्वभाव से सिर का दर्द होता है।
इसे भी पढ़ें- पित्त प्रकृति के लोगों को नहीं खानी चाहिए ये 4 तरह की दाल, शरीर में बढ़ सकती हैं समस्याएं
2. चमेली से छालों का दर्द कैसे दूर करें? (Ulcer pain treatment)
चमेली के पत्ते को चबाने से मुंह में छाले और उसके कारण होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है। चमेली को आप चबाएंगे तो घाव और मुंह के दाने ठीक हो जाएंगे। चमेली के पत्ते को चबाकर आप उसे थूक दें, पत्ते को निगलना नहीं है।
3. मसूड़े का दर्द दूर करे चमेली (Gum pain treatment)
अगर आपके मसूड़ों में दर्द है तो उसे दूर करने के लिए आप चमेली का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको चमेली के पत्तों और छाल को पीसकर काढ़ा बनाकर पीना है जिससे मसूड़ों में होने वाले दर्द से राहत मिलेगी।
4. खुजली, दर्द और दाद की समस्या दूर करे चमेली (Itching and burning treatment)
चमेली को पीसकर आपको पेस्ट तैयार करना है और उससे आप त्वचा में होने वाली खुजली, तेज दर्द या जलन, दाद आदि से छुटकारा पा सकते हैं। आपको इस पेस्ट को रोजाना 2 बार लगाना है। अगर कोई जहरीला घाव है तो भी आप चमेली के फूल का पेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे रोग जल्दी ठीक हो जाता है।
5. चोट और दर्द को दूर करे चमेली (Muscle pain treatment)
image source: nicematin
आप चोट के कारण होने वाले दर्द या मसल्स पेन की समस्या को दूर करने के लिए चमेली के पत्तों के रस कस इस्तेमाल कर सकते हैं। आप दर्द वाली जगह पर तेल से मालिश करें, सुबह-शाम मालिश करने से दर्द जल्दी ठीक हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए पिएं ये 4 तरह के आयुर्वेदिक शरबत, जानें इनकी आसान रेसिपी
6. पीरियड्स का पेन दूर करे चमेली (Periods pain treatment)
दर्द को दूर करने के लिए आप चमेली के पत्ते, फूल, जड़ सभी को बराबर मात्रा में पानी में मिलाएं फिर पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर पी सकते हैं। आप चमेली को छानकर लगभग आधा कप की मात्रा में सुबह-शाम पिएं। इससे मासिक धर्म या पीरियड्स में होने वाले पेन से भी राहत मिलती है।
7. आंख का दर्द दूर करे चमेली (Eye pain treatment)
आंखों में होने वाले दर्द दूर करने के लिए भी चमेली फायदेमंद है। आप आंख को बंद करके उसके ऊपर चमेली के फूल का लेप या तेल लगाएं पर आंख के अंदर कुछ भी डालने से बचें, इससे दर्द ठीक हो जाएगा। सिर में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए आप चमेली के फूल का लेप या चमेली के तेल को माथे पर लगाकर मालिश करें तो दर्द से राहत मिलेगी।
अगर आपको चमेली के इस्तेमाल से एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह पर ही उसका प्रयोग करना चाहिए, जिन लोगों को गंभीर त्वचा रोग होते हैं वो चमेली का इस्तेमाल न करें।
main image source: ltmcdn.com, ihealthspot.com