Doctor Verified

फेफड़ों में पानी क्यों भर जाता है? जानें 4 कारण

Water in Lungs: अगर आपके फेफड़ों में पानी जमा हो जाता है, तो यह स्थिति पल्मोनरी एडिमा की हो सकती है। जानें फेफड़ों में पानी भरने के कारण-
  • SHARE
  • FOLLOW
फेफड़ों में पानी क्यों भर जाता है? जानें 4 कारण


What Causes Fluid on the Lungs in Hindi: फेफड़ों में पानी या तरल पदार्थ जमा होना एक स्थिति होती है। इसे मेडिकल टर्म में पल्मोनरी एडिमा के रूप में जाना जाता है। पल्मोनरी एडिमा में फेफड़ों की छोटी-छोटी थैलियों में द्रव जमा हो जाता है, जिसकी वजह से फेफड़े पर्याप्त मात्रा में हवा नहीं ले पाते हैं। ऐसे में सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। फेफड़ों में पानी भरने पर अनियमित दिल की धड़कन, बैचेनी, तनाव जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। फेफड़ों में पानी भरने के कई कारण हो सकते हैं। ब्लड प्रेशर का बढ़ना, हार्ट फेलियर और निमोनिया इसके मुख्य कारण हो सकते हैं। चलिए फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के डॉक्टर रमन कुमार से जानते हैं, फेफड़ों में पानी क्यों भर जाता है? फेफड़ों में पानी भरने का क्या कारण होता है? या फिर फेफड़ों में पानी क्यों आता है? (What Causes Fluid on the Lungs in Hindi

फेफड़ों में पानी भरने के लक्षण- Water in Lungs Symptoms in Hindi

फेफड़ों में पानी भरने पर आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सांस लेने में कठिनाई इसका सबसे आम लक्षण हो सकता है। फेफड़ों में पानी भरने के लक्षण-

  • सांस लेने में मुश्किल
  • लेटने पर सांस लेना कठिन होना
  • झागदार थूक
  • अनियमित दिल की धड़कन
  • चिंता 
  • बेचैनी या घरघराहट 
  • पैरों में सूजन 

इसे भी पढ़ें- ये 7 संकेत बताते हैं खराब हो रहे हैं आपके फेफड़े, जानें कैसे करें बचाव


lungs problem

फेफड़ों में पानी क्यों भर जाता है?- Water in Lungs Causes in Hindi

फेफड़ों में पानी जमा होना एक गंभीर समस्या हो सकती है। यह दो प्रकार की होती है, इसमें कार्डियोजेनिक पल्मोनरी एडिमा और नॉनकार्डियोजेनिक पल्मोनरी एडिमा शामिल हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं-

1. हृदय की समस्याएं

हृदय की समस्याएं फेफड़ों में पानी भरने या जमा होने का मुख्य कारण हो सकती हैं। इस स्थिति में हृदय फेफड़ों तक सही तरीके से रक्त को पंप नहीं कर पाता है। जिसकी वजह से फेफड़ों में रक्त न पहुंच पाने के कारण खाली जगहों में द्रव जमा हो जाता है। इसका असर रक्त वाहिकाओं पर पड़ता है और सांस लेना मुश्किल हो जाता है। 

2. निमोनिया

कुछ मामलों में फेफड़ों में पानी जमा होना यानी पल्मोनरी एडिमा हृदय की समस्याओं की वजह से नहीं होता है। ऐसे में निमोनिया फेफड़ों में पानी जमा होने का एक कारण हो सकता है। 

3. शरीर का कोई अंग खराब होना

कई बार जब शरीर का कोई हिस्सा सही तरीके से काम नहीं कर पाता है, तो भी फेफड़ों में पानी या द्रव जमा हो सकता है। दरअसल, हृदय फेलियर, किडनी या लिवर का खराब होना इसके मुख्य कारण हो सकते हैं। लिवर सिरोसिस होने पर भी फेफड़ों में पानी जमा हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें- Vitamins for Lungs: किस विटामिन की कमी से फेफड़े कमजोर हो जाते हैं?

4. अन्य समस्याएं

इसके अलावा ब्लड इंफेक्शन, सूजन, धमनियों का संकुचित होना और गंभीर संक्रमण भी फेफड़ों में पानी जमा होने का कारण बन सकते हैं। यह समस्या उन लोगों में अधिक देखने को मिलती है, जिन्हें हृदय और फेफड़ों से संबंधित कोई बीमारी पहले से ही होती है।

Read Next

चेहरे और बालों में ये बदलाव हो सकते हैं हाइपोथायराइडिज्म के लक्षण, न करें नजरअंदाज

Disclaimer