
स्किन की देखभाल के लिए हम कई तरह के नुस्खों को फॉलो करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने नमक के पानी से चेहरा धोया है? अगर नहीं, तो इनके फायदों को जानकर जरूर धोएंगे। नमक का पानी सुनकर शायद आप लोगों को अजीब लग रहा हो, लेकिन आपको बता दें कि यह हैक या नुस्खा आपकी स्किन को कई तरह की परेशानियों से बचा सकता है। आज हम इस लेख में नमक के पानी से चेहरा धोने का तरीका और इसके फायदों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं नमक के पानी से चेहरा धोने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?
1. एक्ने से दिलाए राहत
एक्ने की समस्याओं से अगर आप राहत पाना चाहते हैं, तो नमक के पानी से अपना चेहरा धोएं। दरअसल, नमक के पानी में नैचुरल रूप से बैक्टीरिया को अवशोषित करने का गुण होता है। यह यह स्किन के रोमछिद्रो को कम करने आपकी स्किन को टाइट करने में मददगार होता है। इतना ही नहीं, नमक के पानी से चेहरा धोने से आपकी स्किन में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल बाहर करता है। जिससे आपको एक्ने की परेशानी से राहत मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें - स्किन की चमक बढ़ाने के लिए लगाएं नारियल तेल और बेकिंग सोडा, जानें इस्तेमाल का तरीका
2. टोनर की तरह करे कार्य
आप नमक के पानी का इस्तेमाल टोनर की तरह कर सकती हैं। दरअसल, नमक का पानी स्किन के छिद्रो को कम करके त्वचा से तेल हटाने में आपकी मदद करता है। यह आपकी स्किन को प्राकृतिक रूप से चिकना और फ्रेश बनाता है। स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाने के लिए आप नमक के पानी का टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
3. स्किन को करे एक्सफोलिएंट
नमक में प्राकृतिक एक्सफोलिएंट का गुण मौजूद होता है। यह डेड स्किन को बाहर निकालने में मददगार होता है। साथ ही आपकी कायाकल्प को सुधारता है। जिससे आपकी स्किन की चमक और टाइटनिंग बढ़ती है। यह समग्र स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
4. स्किन की समस्याओं को करे इलाज
स्किन में होने वाली कई तरह के परेशानियों को जैसे सोरायसिस, एक्जिमा, ड्राई स्किन इत्यादि की परेशानी को दूर करने के लिए नमक के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, समुद्री नमक में कई तरह के पोषक तत्व जैसे- कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को हेल्दी बनाए रखने में असरदार हैं।
5. स्किन को करे डिटॉक्स
नमक में अवशोषण का काफी अच्छा गुण होता है। यह आपकी स्किन को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्सिफाई करके आपकी स्किन से विषाक्त पदार्थों को बाहर करता है। जिससे आपकी स्किन जवां और चमकती हुई नजर आती है।
इसे भी पढ़ें - मुंहासों को ठीक करने के लिए टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का कर रहे हैं इस्तेमाल? जानें इसके नुकसान
6. स्क्रब की तरह करे काम
स्क्रब की तरह भी आप नमक के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन से मृत कोशिकाओं को बाहर करके आपकी स्किन को अंदर से साफ रखता है। इतना ही नहीं, ब्लैकहेड्स और व्हाइहेड्स की परेशानी को भी दूर करने में प्रभावी है।
कैसे तैयार करें नमक का पानी
चेहरा साफ करने के लिए नमक का पानी बनाने के लिए 4 कप डिस्टिल्ड या उबला हुआ पानी लें। अब इसमें 2 चम्मच नॉन-आयोडाइज्ड नमक घोल लें। इस नमक के पानी को आप एयरटाइट स्टोरेज कंटेनर में भरकर रख सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
नमक के पानी का नुकसान
अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो नमक के पानी का इस्तेमाल न करें। इससे आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो सकती है। इसके अलावा अधिक मात्रा में नमक के पानी का इस्तेमाल करने से स्किन पर रैशेज और दाग-धब्बों की भी परेशानी हो सकती है। साथ ही अगर आप पहले से ही किसी स्किन डिजीज से जूझ रहे हैं, तो नमक के पानी का इस्तेमाल करने से बचें।
नमक का पानी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो इस पानी का इस्तेमाल करने से बचें। वहीं, अगर आप पहली बार नमक के पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पैच टेस्ट जरूर करें। ताकि स्किन पर होने वाली किसी भी तरह की एलर्जी से बच सकें।