Expert

पैदल चलना या साइकिल चलाना: वजन कम करने के लिए क्या है बेहतर?

साइकिलिंग और वॉकिंग दोनों ही वजन कम करने के लिए फायदेमंद माना जाता है। लेकिन जल्दी वजन कम करने के लिए इन दोनों में से बेहतर क्या है आइए जानते हैं-
  • SHARE
  • FOLLOW
पैदल चलना या साइकिल चलाना: वजन कम करने के लिए क्या है बेहतर?

Walking Or Cycling Which is Better For Weight Loss in Hindi: आज के समय में खराब लाइफस्टाइल, खानपान की गलत आदतों, शारीरिक गतिविधियों की कमी और कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण लोगों में वजन बढ़ने की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए, बच्चों से लेकर बड़े और बुजुर्गों के लिए वजन कम करना हेल्दी शरीर पाने के लिए एक लक्ष्य बन चुका है। वजन कम करने के लिए जरूरी है कि आप सही डाइट के साथ-साथ सही तरह की एक्सरसाइज भी चुनें। ऐसे में लोग अक्सर साइकिलिंग और वॉकिंग को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि इन दोनों में से क्या बेहतर है? आइए डाइटिशियन गीतांजलि सिंह (M.sc Food and Nutrition) से जानते हैं-

वजन कम करने के लिए साइकिलिंग और वॉकिंग के फायदे - Benefits of cycling and walking for weight loss in Hindi

वॉकिंग या साइकिलिंग वजन कम करने के लिए क्या करना चाहिए? इस बारे में जानने से पहले इन दोनों के फायदों के बारे में जानना जरूरी है तो आइए जानते हैं वॉकिंग और साइकिलिंग के क्या फायदे हैं?

वॉकिंग के फायदे - Benefits Of Walking in Hindi

  • वॉकिंग सबसे आसान व्यायामों में से एक है। इसके लिए किसी खास तरह के उपकरण या तैयारी की जरूरत नहीं होती। आप किसी भी उम्र में और किसी भी जगह पर वॉक कर सकते हैं।
  • वॉकिंग में जोड़ों पर दबाव कम पड़ता है, जिससे चोट लगने का जोखिम कम रहता है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें घुटनों, टखनों या पीठ में दर्द की समस्या रहती है।
  • तेज चलने या वॉकिंग से न सिर्फ आपके शरीर की कैलोरी बर्न होती है, बल्कि मूड भी बेहतर होता है, तनाव कम होता है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है।
  • अगर आप रोजाना 45 से 60 मिनट तक तेज चलते हैं तो आप 1 हफ्ते में लगभग 1500-2000 ज्यादा कैलोरी जला सकते हैं, जो वजन कम करने में मदद करता है।
Walking Or Cycling For Weight Loss

साइकिलिंग के फायदे - Benefits Of Cycling

  • साइकिलिंग एक तेज स्पीड वाला एक्सरसाइज है। 30 मिनट की साइकिलिंग करने से 250-400 कैलोरी तक बर्न हो सकती हैं, जो वॉकिंग की तुलना में ज्यादा है।
  • साइकिल चलाने से शरीर के निचले हिस्से की मांसपेशियां जैसे जांघ, पिंडली और हिप्स मजबूत होती हैं। यह न सिर्फ वजन कम करने में बल्कि शरीर को टोन करने में भी मदद करता है।
  • नियमित रूप से साइकिलिंग करने से दिल मजबूत बनता है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है और फेफड़ों के काम करने की क्षमता बढ़ती है।
  • साइकिलिंग से आप कम समय में ज्यादा दूरी तय कर सकते हैं, जिससे एक्सरसाइज करना दिलचस्प रहता है और बोरियत महसूस नहीं होती है।

वॉकिंग या साइकिलिंग- वजन कम करने के लिए क्या है बेहतर? - Walking Or Cycling Which is Better For Weight Loss in Hindi?

अगर आप धीमे और स्थिर तरीके से वजन घटाना चाहते हैं, जोड़ों पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखना चाहते हैं तो वॉकिंग एक बेहतरीन विकल्प है। लेकिन अगर आप तेजी से ज्यादा कैलोरी बर्न करना चाहते हैं, मांसपेशियों को मजबूत बनाना चाहते हैं और आपके पास थोड़ी ज्यादा एनर्जी और समय है, तो साइकिलिंग आपके लिए ज्यादा प्रभावी साबित हो सकती है। इसलिए, वजन कम करने के लिए वॉकिंग और साइकिलिंग दोनों ही बेहतर विकल्प है, लेकिन जरूरी है कि आप अपने स्थिति और एनर्जी के अनुसार वजन कम करने के विकल्प को चुनें।

निष्कर्ष

वॉकिंग और साइकिलिंग दोनों ही वजन घटाने के बेहतरीन तरीके हैं। लेकिन, अपने वजन कम करने के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सही विकल्प चुनने आपके पसंद और शरीर पर निर्भर करता है। इसके साथ ही, सही खान-पान की आदतें और लाइफस्टाइल में बदलाव भी जरूरी है।
Image Credit: Freepik

Read Next

पुरुष बेली फैट घटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, वजन भी होगा कम

Disclaimer