लंदन, एजेंसी : शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि विटामिन ए का पोषक आहार विकासशील देशों में हर साल पांच साल से कम उम्र के लगभग 6 लाख बच्चों की जान बचा सकता है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में ब्रिटेन और पाकिस्तान के शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है। शोधकर्ताओं ने इसके लिए लगभग 43 शोधों का अध्ययन किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि अगर बच्चों को विटामिन ए का पोषक आहार दिया जाए, तो उनके कुपोषण से मरने की आशंका 24 फीसदी तक कम हो सकती है।
इस बारे में ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और पाकिस्तान की आगा खान यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने शोध किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने आकलन में कहा है कि पूरी दुनिया में पांच साल से कम उम्र के लगभग 19 करोड़ बच्चों में विटामिन ए की कमी हो सकती है। डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों को अंडे और चीज से भरपूर आहार देना चाहिए। इससे उन्हें डायरिया जैसी बीमारियां भी नहीं होंगी। शोधकर्ताओं ने कहा कि विटामिन ए से मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में सभी को इतनी जानकारी है।
ऐसे में नीति निर्धारकों को चाहिए कि वे पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों तक विटामिन ए से भरपूर भोजन देने की कोशिश करें। शोधकर्ताओं ने उन बच्चों पर अध्ययन किया जिन्हें विटामिन ए नहीं मिला। इसके अलावा उप बच्चों पर भी अध्ययन किया गया जिन्हें विटामिन पर्याप्त मात्रा में मिला। उन्होंने शोध के बाद पाया कि विटामिन ए से भरपूर भोजन ने विकासशील देशों में बच्चों की मृत्यु दर 24 फीसदी कम कर दी।