Expert

हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है विटामिन सी, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

Is Vitamin C Good For Bones Health: हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए पोषक तत्वों की आवश्यक होती है। आगे जानते हैं हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए विटामिन सी का क्या महत्व होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है विटामिन सी, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

Is Vitamin C Good For Bones Health In Hindi: विटामिन और मिनरल्स आपके स्वास्थ्य को बेहतर करने के साथ ही आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। हड्डियों से जुड़ी समस्या होने पर आपको चलने या रोजाना के काम करने में भी परेशानी हो सकती है। ऐसे में आपको किसी व्यक्ति पर निर्भर रहना पड़ सकता है। यही, वजह है कि डॉक्टर्स मरीज को संतुलित और पौष्टिक डाइट लेने की सलाह देते हैं। ज्यादातर लोगों का मानना है कि हड्डियों की किसी भी समस्या के लिए केवल कैल्शियम की कमी ही कारण हो सकती है। लेकिन, ऐसा नहीं है विटामिन सी भी आपकी हड्डियों के लिए कैल्शियम की तरह ही आवश्यक होता है। इस लेख में वेव क्योर सेंटर के ऑर्थोपेडिक डॉक्टर अंकित पाठक से जानते हैं कि हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए विटामिन सी की क्या भूमिका (Vitamin C Benefits For Bone Health) होती है।

हड्डियों के लिए विटामिन C के फायदे - Vitamin C Benefits For Bone Health in Hindi

बोन डेंसिटी के लिए आवश्यक - Vitamin C To Improve Bone Density

विटामिन C बोन डेंसिटी को बनाए रखने में मदद करता है। यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है, जो हड्डियों को कमजोर करने वाला एक बड़ा कारण है। इसके अलावा, यह कैल्शियम के अवशोषण को भी बेहतर करता है, जो हड्डियों की मजबूती के लिए आवश्यक है।

vitamin-c-benefits-for-bone-health-i

कोलेजन के बूस्ट करें - Boost Collagen

कोलेजन एक प्रमुख प्रोटीन है जो हड्डियों, मांसपेशियों और जोड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है। विटामिन C कोलेजन के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे हड्डियां अधिक लचीली और मजबूत बनती हैं।

सूजन को कम करना - Reduce Swelling

हड्डियों और जोड़ों में सूजन या दर्द आम समस्याएं हैं। विशेष रूप से गठिया (आर्थराइटिस) के मरीजों को जोड़ों में दर्द का सामना करना पड़ता है। ऐसे में विटामिन C एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट की तरह कार्य करता है, जो सूजन को कम करके हड्डियों और जोड़ों को स्वस्थ बनाए रखता है।

ऑस्टियोपोरोसिस के जोखिम को कम करे - Reduce Risk Of Osteoporosis

ऑस्टियोपोरोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। विटामिन C की पर्याप्त मात्रा लेने से इस स्थिति का जोखिम कम किया जा सकता है। यह हड्डियों को टूटने से बचाने में मदद करता है।

हड्डी की ग्रोथ और रिपेयर करें - Vitamin C for Bone Growth And Repair

अगर हड्डियों में किसी तरह की चोट लगती है, तो विटामिन C उस चोट को जल्दी ठीक करने में मदद करता है। यह नई हड्डी कोशिकाओं के निर्माण में सहायता करता है और हड्डी की रिपेयर करने की प्रक्रिया को तेज करता है।

विटामिन C के प्रमुख स्रोत - Vitamin C Foods Source In Hindi

  • फल: संतरा, नींबू, आंवला, कीवी, स्ट्रॉबेरी, अनार।
  • सब्जियां: ब्रोकली, शिमला मिर्च, पालक, टमाटर, गाजर।

इसे भी पढ़ें : इन नेचुरल तरीकों से बढ़ाएं बोन डेंसिटी, नहीं होगी हड्डियों की समस्याएं

Vitamin C For Bone Health: हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में विटामिन C का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह न केवल हड्डियों को मजबूत करता है, बल्कि उन्हें लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करता है। संतुलित आहार, स्वस्थ जीवनशैली, और विटामिन C युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करके आप अपनी हड्डियों को मजबूत और रोगमुक्त रख सकते हैं।

Read Next

क्या सर्दियों में खीरा खाने से जुकाम हो जाता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer