होली के जरिए बच्‍चों को स‍िखा सकते हैं ये 5 अच्छी बातें, जीवनभर आएंगी काम

Holi Festival: इस बार होली पर बच्‍चों को अच्‍छी सीख का तोहफा दें। त्‍यौहार के जर‍िए बच्‍चों को अच्‍छी बातें स‍ीखने का मौका म‍िलेगा।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Mar 02, 2023 08:00 IST
होली के जरिए बच्‍चों को स‍िखा सकते हैं ये 5 अच्छी बातें, जीवनभर आएंगी काम

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Holi Festival: घरों में होली की तैयार‍ियां शुरू हो चुकी हैं। त्‍यौहार पर बच्‍चे सबसे ज्‍यादा खुश नजर आते हैं। बच्‍चों के ल‍िए त्‍यौहार का मतलब है पढ़ाई से छुट्टी, मस्‍ती और आराम। लेक‍िन ये त्‍यौहार केवल खुश‍ियां मनाने का जर‍िया नहीं है बल्‍क‍ि इन्‍हें मनाए जाने का कारण और त्‍यौहारों से जुड़ी परंपरा कहीं न कहीं बच्‍चों को अच्‍छी श‍िक्षा देने का एक माध्‍यम है। बच्‍चों को अच्‍छी परवर‍िश देने के ल‍िए माता-प‍िता न जाने क्‍या-क्‍या जतन करते हैं। अब त्यौहार दस्‍तक दे ही रहा है, तो क्‍यों न इस बार बच्‍चों को होली से जुड़ी 5 अच्‍छी बातें स‍िखाई जाएं। त्‍यौहार से जुड़ी सीख बच्‍चे को भव‍िष्‍य में बेहतर इंसान बना सकती है चल‍िए जानते हैं होली पर बच्‍चों को कौनसी 5 जरूरी सीख देनी चाह‍िए।         

1. भेदभाव का खंडन करती है होली

होली के पर्व पर सभी समुदाय के लोग म‍िलते हैं और खुश‍ियों को अपने-अपने तरीकों से बांटते हैं। यही सीख बच्‍चों को भी दें। भव‍िष्‍य में उन्‍हें टीमवर्क में काम करना होगा, ऐसे में अगर उनके मन में भेदभाव रहेगा तो काम में रुकावट आएगी। होली का पर्व भी हमें यही स‍िखाता है क‍ि लोगों को जात‍ि, रंग, जेंडर या क‍िसी अन्‍य आधार पर अलग नहीं समझा जाना चाह‍िए।    

2. पर‍िवार का महत्‍व समझ आता है 

holi values

होली, साल का ऐसा त्‍यौहार है ज‍िसमें लोगों को पर‍िवार और र‍िश्‍तों के बीच रहने का मौका म‍िलता है। इस समय पर‍िवार का महत्‍व बढ़ जाता है। बच्‍चों की अच्‍छी पर‍वर‍िश के ल‍िए पर‍िवार का साथ और प्‍यार होना जरूरी है। पुराने जमाने में जब संयुक्‍त पर‍िवार हुआ करता थे तब बच्‍चों को सुख-दुख बांटने के ल‍िए बाहर के लोगों की जरूरत नहीं पड़ती थी और ड‍िप्रेशन के मामले भी पर‍िवार में कम देखने को म‍िलते थे। काम के ल‍िए पर‍िवार से दूर हों, तो बच्‍चों को इस होली अपनों के बीच रहने का मौका दें। ये बदलाव, उनके व्‍यक्‍त‍ित्‍व को न‍िखारने में मदद करेगा। होली के समय लोग पर‍िवार के साथ म‍िलकर पकवान तैयार करते हैं, सजावट और सफाई करते हैं। इन कार्यों में बच्‍चों को शाम‍िल करें, ताक‍ि वे पर‍िवार के साथ जुड़ाव महसूस कर सकें। 

इसे भी पढ़ें- बच्‍चे का पढ़ाई में नहीं लगता मन तो एक्‍सपर्ट से जानें संतुल‍ित आहार और कसरत से जुड़े ट‍िप्‍स, बढ़ेगी एकाग्रता     

3. बुराई पर अच्‍छाई की जीत होती है 

होली के त्‍यौहार का संदेश यही है क‍ि बुराई पर अच्‍छाई की जीत होती है। बच्‍चों को अच्‍छे काम करने के ल‍िए प्रेर‍ित करें। उन्‍हें समझाएं क‍ि क‍िसी गलती को छुपा लेने से वो गलती सही नहीं हो जाती। गलती करना और उसे सुधारना एक बड़ी ज‍िम्‍मेदारी है ज‍िसे बच्‍चों को बचपन में ही स‍िखाया जाना चाह‍िए। ऐसा करने से उन्‍हें आगे चलकर सही और गलत के बीच का फर्क समझने में ज्‍यादा परेशानी नहीं होगी।   

4. होली पर सब एक हो जाते हैं 

बच्‍चों को अच्‍छी सीख देना चाहते हैं, तो उन्‍हें होली के त्‍यौहार का ह‍िस्‍सा बनाएं। शायद पूरे साल मोहल्ले के ज‍िन बच्‍चों के साथ आपका बच्‍चा कभी नहीं खेला उनके साथ उसे होली पर खेलने का मौका म‍िले। ये त्‍यौहार सभी को एक कर देता है। बच्‍चों को भी अपने जीवन में ये श‍िक्षा काम आएगी क‍ि हमें एक होकर आगे बढ़ना चाह‍िए। हमारे इत‍िहास में एक होकर लोगों ने बड़ी जीत हास‍िल की है और कठ‍िन पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों का सामना क‍िया है। एकता का पाठ, बच्‍चों के व्‍यक्‍ति‍त्‍व को बेहतर बना सकता है। 

इसे भी पढ़ें- प्री-स्कूल जा रहा है बच्चा तो इन बातों का रखें ध्यान, इन 5 चरणों में विकास से बच्चा होगा तेज दिमाग 

5. घमंड हमेशा हार जाता है 

होली का त्‍यौहार बच्‍चों को ये सीख देता है क‍ि घमंड हमेशा ही हार जाता है। होली को भक्‍त प्रह्लाद की जीत के रूप में मनाया जाता है। होली से जुड़ी कहानी में बताया गया है क‍ि क‍िस तरह वरदान के चलते होलिका, प्रह्लाद को गोद में लेकर आग में बैठ जाती है और अपने अहंकार के कारण वो अंत में खुद ही जल जाती है और प्रह्लाद बच जाता है। ये केवल एक पौराण‍िक कथा है लेक‍िन बच्‍चों को इस कहानी के जर‍िए ये श‍िक्षा म‍िलती है क‍ि स्‍थ‍ित‍ि चाहे जो भी हो, घमंड का अंत अच्‍छा नहीं होता।    

होली से जुड़ी ये 5 सीख, बच्‍चे को भव‍िष्‍य में अच्‍छा इंसान बनाएगी। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।  

Disclaimer