हेपेटाइटिस सी के लिए टीका

पूरी दुनिया में हेपेटाइटिस सी के संक्रमण से करोड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेपेटाइटिस सी के लिए टीका


Hepatitis C ke liye teeka in hindiपूरी दुनिया के लिए घातक साबित हो रहे हेपेटाइटिस सी के संक्रमण से करीब 12 करोड़ लोग प्रभावित वायरस के कमजोर हिस्सों पर हमला करने से संक्र मण से मिल सकती है निजात।

वाशिंगटन। घातक सावित होने वाले हेपेटाइटिस सी संक्रमण के खिलाफ वैज्ञानिकों ने टीके की तैयारी कर ली है। दरअसल, वैज्ञानिकों ने हेपाटाइटिस सी संक्र मण फैलाने वाले वायरस के विकास को रोकने के लिए नए परिणाम हासिल किए हैं। पूरी दुनिया के लिए घातक बने हुए हेपेटाइटिस सी के संक्र मण से करीब 12 करोड़ लोग प्रभावित हैं। साउथ वेल्स विविद्यालय के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने इस संक्र मण से प्रभावित लोगों पर अध्ययन किया।

तकनीकों के प्रयोग और कंप्यूटरीकृत विश्लेषण के बाद वैज्ञानिकों ने इस संक्र मण को फैलाने के लिए जिम्मेदार वायरस के विकास का अध्ययन किया है। टीम के सदस्य डा. फैबियो लुसियानी ने बताया कि यदि प्रतिरोधक पण्राली की सहायता से इस वायरस के कमजोर हिस्सों पर हमला किया जाए तो संक्र मण से पूरी तरह निजात पाई जा सकती है।

Read Next

Disclaimer