पूरी दुनिया के लिए घातक साबित हो रहे हेपेटाइटिस सी के संक्रमण से करीब 12 करोड़ लोग प्रभावित वायरस के कमजोर हिस्सों पर हमला करने से संक्र मण से मिल सकती है निजात।
वाशिंगटन। घातक सावित होने वाले हेपेटाइटिस सी संक्रमण के खिलाफ वैज्ञानिकों ने टीके की तैयारी कर ली है। दरअसल, वैज्ञानिकों ने हेपाटाइटिस सी संक्र मण फैलाने वाले वायरस के विकास को रोकने के लिए नए परिणाम हासिल किए हैं। पूरी दुनिया के लिए घातक बने हुए हेपेटाइटिस सी के संक्र मण से करीब 12 करोड़ लोग प्रभावित हैं। साउथ वेल्स विविद्यालय के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने इस संक्र मण से प्रभावित लोगों पर अध्ययन किया।
तकनीकों के प्रयोग और कंप्यूटरीकृत विश्लेषण के बाद वैज्ञानिकों ने इस संक्र मण को फैलाने के लिए जिम्मेदार वायरस के विकास का अध्ययन किया है। टीम के सदस्य डा. फैबियो लुसियानी ने बताया कि यदि प्रतिरोधक पण्राली की सहायता से इस वायरस के कमजोर हिस्सों पर हमला किया जाए तो संक्र मण से पूरी तरह निजात पाई जा सकती है।